Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID-19 के बीच देश कैसे मनाएगा स्वतंत्रता दिवस? जानिए सबकुछ

COVID-19 के बीच देश कैसे मनाएगा स्वतंत्रता दिवस? जानिए सबकुछ

जश्न किस तरह अलग होगा?

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
जश्न किस तरह अलग होगा?
i
जश्न किस तरह अलग होगा?
(फाइल फोटो: PTI) 

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे और उसकी प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे. हालांकि, इस साल कोरोना वायरस की वजह से जश्न थोड़ा फीका रहेगा. कथित तौर पर सामान्य रूप से जो VVIPs और बाकी लोगों की तादाद होती है, अब की बार उसकी सिर्फ 20 फीसदी तादाद ही मौजूद रहेगी.

तो देश इस बार स्वतंत्रता दिवस कैसे मनाएगा? जश्न किस तरह अलग होगा? यहां जानिए.

नई दिल्ली में इस बार क्या-क्या कार्यक्रम होंगे?

  • लाल किले पर जो सेरेमनी होगी, उसमें आर्म्ड फोर्सेज और दिल्ली पुलिस प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ हॉनर पेश करेंगी.
  • इसके बाद पीएम तिरंगा फहराएंगे और साथ ही राष्ट्रगान होगा और 21-गन सैल्यूट दिया जाएगा.
  • पीएम के भाषण के बाद राष्ट्रगान होगा.
  • तिरंगा रंग के गुब्बारे छोड़कर सेरेमनी का अंत होगा.

ये पिछले सालों से अलग कैसे है?

  • हालांकि, सरकार ने नंबर जारी नहीं किए है, लेकिन कथित रूप से गेस्ट लिस्ट में छंटनी की गई है.
  • सरकार डॉक्टर, नर्स, हेल्थ वर्कर्स और सैनिटेशन वर्कर्स जैसे COVID-19 वॉरियर्स के साथ-साथ कोरोना वायरस से ठीक हुए कुछ लोगों को बुला सकती है.
  • स्कूली बच्चों की कोई परफॉरमेंस नहीं होगी और लाल किले के दोनों ओर के खुले रहने वाले ग्राउंड भी पब्लिक के लिए बंद रहेंगे.
  • कुछ ही NCC कैडेट्स को बुलाया जा सकता है.
  • मिलिट्री बैंड्स भी कोरोना वायरस की वजह से लाइव परफॉर्म नहीं करेंगे. 15 अगस्त को उनका रिकॉर्ड किया गया शो टेलीकास्ट किया जाएगा.

सेरेमनी के लिए क्या प्रोटोकॉल तय किए गए हैं?

  • जो दिल्ली पुलिस के 350 लोग गार्ड ऑफ हॉनर का हिस्सा होंगे और जिनका पीएम मोदी इंस्पेक्शन करेंगे, उन्हें दिल्ली कैंट की पुलिस कॉलोनी में क्वॉरंटीन किया गया है.
  • इवेंट से पहले लाल किला का अच्छी तरह से सैनिटाइजेशन किया जाएगा और इसे पब्लिक के लिए 1 अगस्त से बंद कर दिया गया है. हमेशा इसे 7 अगस्त को बंद किया जाता था.
  • इवेंट में आने वाले हर शख्स के लिए मास्क या फेस कवर लगाना अनिवार्य है.
  • कुर्सियां सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के हिसाब से रखी जाएंगी और मेहमानों के बीच छह फुट की दूरी होगी.
  • इवेंट में न्यूनतम स्टाफ रहेगा और वो PPE पहनेंगे.
  • कई सैनिटाइजेशन पॉइंट होंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या राष्ट्रपति भवन में ‘At Home’ रिसेप्शन होगा?

हां, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ‘At Home’ रिसेप्शन देंगे, लेकिन ये भी छोटे स्तर पर ही होगा. कथित रूप से भारत के 'कोरोना वॉरियर्स' पर फोकस रहेगा. प्रोग्राम की डिटेल अभी गृह मंत्रालय ने जारी नहीं की है.

स्वतंत्रता दिवस की वजह से दिल्ली में क्या कोई प्रतिबंध हैं?

दिल्ली पुलिस ने 15 अगस्त तक ‘sub-conventional aerial platforms’ उड़ाने पर रोक लगा दी है. ऐसा करना IPC के सेक्शन 188 के तहत दंडनीय होगा.

इनमें पैराग्लाइडर, UAVs, रिमोटली पाइलेटेड एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, क्वाडकॉप्टर या एयरक्राफ्ट से पैराजंपिंग शामिल है.

दिल्ली पुलिस आने वाले दिनों में ट्रैफिक प्रतिबंध की जानकारी जारी करेगी.

क्या राज्य सरकार पब्लिक इवेंट आयोजित कर सकती हैं?

  • स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य सरकारों के पब्लिक इवेंट आयोजित करने के लिए एक अलग प्रोटोकॉल की लिस्ट जारी हुई है.
  • सुबह 9 बजे के बाद राज्य की राजधानी में सेरेमनी हो सकती है, जिसमें सीएम तिरंगा फहराएगा.
  • राज्य सरकारों से ज्यादा भीड़ वाले कार्यक्रम न करने को कहा गया है और टेक्नोलॉजी के माध्यम से सेलेब्रेशन्स का टेलीकास्ट करने की सलाह दी गई है.
  • राज्यों से कहा गया है कि वो सभी गतिविधियों में 'आत्मनिर्भर भारत' की थीम को 'फैलाएं'.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Aug 2020,04:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT