Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘हाउडी मोदी’ के लिए क्यों NRG स्टेडियम ही चुना गया? खासियत जानिए

‘हाउडी मोदी’ के लिए क्यों NRG स्टेडियम ही चुना गया? खासियत जानिए

क्या है NRG स्टेडियम की खासियतें

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मोदी के अमेरिका दौरे पर टेक्सास में ह्यूस्टन और न्यूयॉर्क उनकी यात्रा के प्रमुख केंद्र में होंगे
i
मोदी के अमेरिका दौरे पर टेक्सास में ह्यूस्टन और न्यूयॉर्क उनकी यात्रा के प्रमुख केंद्र में होंगे
(फोटो: Altered by quint)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगवानी के लिए ह्यूस्टन पूरी तरह से सज चुका है. अमेरिका के सबसे बड़े स्टेडियमों में से एक NRG स्टेडियम में करीब 50 हजार भारतीय जुटे हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संबोधित करेंगे. इस मेगा इवेंट को नाम दिया गया है हाउडी मोदी. अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले किसी निर्वाचित विदेशी नेता द्वारा संबोधित किए जाने वाला ये अब तक का सबसे बड़ा इवेंट है. ऐसे में इस इवेंट को खास बनाने के लिए ह्यूस्टन के सबसे बड़े स्टेडियम NRG को चुना गया है.

क्या है NRG स्टेडियम की खासियतें?

(फोटो: एनआरजी वेबसाइट)
  • NRG स्टेडियम में करीब 72,000 लोगों के यहां बैठने की क्षमता है
  • ये ऐसा स्टेडियम है जिसकी छत को जरूरत के मुताबिक खोला या बंद किया जा सकता है. मतलब कि बारिश के हालात में छत को बंद किया जा सकता है
  • एनआरजी स्टेडियम 125,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है
  • ये स्टेडियम 352 मिलियन डॉलर की लागत से बना है
  • स्टेडियम में ह्यूस्टन की भयंकर गर्मी से बचने के लिए खास इंतजाम है
  • NRG में बेयॉन्स, टेलर स्विफ्ट जैसी हस्तियों के इवेंट भी आयोजित कराए जाते हैं
  • साथ ही हर साल यहां फुटबॉल चैंपियनशिप और रग्बी कंपीटिशन के इवेंट आयोजित कराए जाते हैं
(फोटो: एनआरजी वेबसाइट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
NRG को पहले रिलायंट एरेना के नाम से जाना जाता था. बाद में NRG एनर्जी ग्रुप ने स्टेडियम ने रिलायंट एनर्जी का अधिग्रहण कर लिया और स्टेडियम का नाम भी बदलकर NRG स्टेडियम हो गया.
NRG स्टेडियम फ्लोर प्लान(फोटो: एनआरजी वेबसाइट)

जोर-शोर पर हैं तैयारियां

एनआरजी और पूरे ह्यूस्टन में भव्य बिलबोर्ड्स लगाए गए हैं, जिसमें पीएम मोदी के स्वागत वाले संदेश लिखे हुए हैं. अमेरिका में पोप के बाद किसी विदेशी नेता के लिए जुटने वाली यहां सबसे बड़ी भीड़ होगी.

करीब 72,000 सीटों वाले एनआरजी फुटबाल स्टेडियम में ये कार्यक्रम रविवार सुबह 8.45 बजे शुरू होगा और दोपहर बाद 12.30 बजे खत्म हो जाएगा. इस आयोजन का महत्व इस बात से समझा जा सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद पीएम मोदी का स्वागत करने समारोह में उपस्थित रहेंगे.

भारतवंशी समुदाय के लगभग 5,0000 लोगों के साथ ही अमेरिकी 48 राज्यों के लोग इसमें हिस्सा लेंगे. ये एक ऐतिहासिक समारोह बनने जा रहा है, ये लोकतांत्रित रूप से चुने गए एक शासनाध्यक्ष के लिए आयोजित किया जाने वाला इस तरह का सबसे बड़ा समारोह है. इससे पहले इस तरह का कोई भी समारोह नहीं हुआ है. सांसद, मेयर और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समारोह में हिस्सा लेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Sep 2019,07:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT