advertisement
पश्चिम बंगाल में हावड़ा के संतरागाछी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम करीब 6 बजे अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर भारी भीड़ थी. इसी दौरान स्टेशन पर तीन ट्रेनें एक साथ आ गईं. जिस वजह से फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मच गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
ममता ने कहा, रेलवे देश की लाइफलाइन है. राष्ट्र को लाइफलाइन से दूर नहीं किया जाना चाहिए. रेलवे को यात्रियों की उचित देखभाल करनी चाहिए. मैं रेलवे को दोष नहीं दे सकती. उन्हें जांच करने दो. अगर स्टेशन पर भीड़ जमा होती है, तो उन्हें भीड़ को कंट्रोल करना चाहिए.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे में मृतक के परिवार को पांच लाख और घायलों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, “हावड़ा के संतरागाछी जंक्शन पर फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से एक शख्स की मौत हो गई.