Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019संतरागाछी स्‍टेशन पर भगदड़,घायलों के इलाज का पूरा खर्च देगा रेलवे 

संतरागाछी स्‍टेशन पर भगदड़,घायलों के इलाज का पूरा खर्च देगा रेलवे 

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो :PTI)
i
null
(फोटो :PTI)

advertisement

पश्चिम बंगाल में हावड़ा के संतरागाछी रेलवे स्‍टेशन पर मंगलवार शाम करीब 6 बजे अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर भारी भीड़ थी. इसी दौरान स्टेशन पर तीन ट्रेनें एक साथ आ गईं. जिस वजह से फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मच गई.

  • पश्चिम बंगाल के हावड़ा में बड़ा हादसा
  • संतरागाछी स्‍टेशन पर मची भगदड़, कई जख्‍मी
  • 3 ट्रेनें एकसाथ आ जाने से मची अफरातफरी
  • रेलवे हेल्‍पलाइन नंबर: 032221072 (खड़गपुर), 03326295561 (संतरागाछी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

घायलों के इलाज का पूरा खर्च देगा रेलवे

'देश की लाइफलाइन पटरी से नहीं उतरना चाहिए'

ममता ने कहा, रेलवे देश की लाइफलाइन है. राष्ट्र को लाइफलाइन से दूर नहीं किया जाना चाहिए. रेलवे को यात्रियों की उचित देखभाल करनी चाहिए. मैं रेलवे को दोष नहीं दे सकती. उन्हें जांच करने दो. अगर स्टेशन पर भीड़ जमा होती है, तो उन्हें भीड़ को कंट्रोल करना चाहिए.

मुआवजे का ऐलान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे में मृतक के परिवार को पांच लाख और घायलों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हावड़ा: संतरागाछी जंक्शन पर भगदड़

सीएम ममता ने दी घटना की जानकारी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, “हावड़ा के संतरागाछी जंक्शन पर फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से एक शख्स की मौत हो गई.

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

  • संतरागाछी- 03326295561
  • खड़गपुर- 032221072

Published: 23 Oct 2018,08:48 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT