advertisement
मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री रमेश पोखरियाल ने 10 अगस्त को दावा किया कि NASA ने कहा है कि अगर भविष्य में बोलने वाले कंप्यूटर बने तो ऐसा संस्कृत के योगदान की वजह से होगा.
एक कार्यक्रम में IIT बॉम्बे के स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए पोखरियाल ने कहा
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया को कुछ स्टूडेंट्स ने बताया कि इंटरनेट पर एक साल से NASA के 'मिशन संस्कृत' की झूठी खबर वायरल हो रही है. इसके साथ ही इन स्टूडेंट्स ने कहा पोखरियाल का भाषण इंटरनेट से उठाए उन 'तथ्यों' से भरा था, जिनका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, HRD मंत्री ने यह भी दावा किया कि आयुर्वेद में अहम योगदान देने वाले चरक ऋषि पहले ऐसे इंसान थे, जिन्होंने एटम्स और मॉलिक्यूल्स की खोज की थी. इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि प्राचीन फिजिशियन सुश्रुत दुनिया के पहले सर्जन थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)