advertisement
राजधानी नई दिल्ली में दिल्ली भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली ने शनिवार को कहा कि भाजपा ने राष्ट्रवाद पर वैचारिक संघर्ष का पहला दौर जीत लिया है.
उन्होंने कहा, अब तक जो लोग भारत विरोधी नारे लगाते थे अब अगर भारत माता की जय नहीं तो जय हिंद कहने को तो मजबूर हुए हैं, और यह भाजपा की जीत है.
मामले को थोड़ा और गर्माते हुए जेटली ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा, जिन्होंने जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगाए जाने के बाद वहां का दौरा किया था, और कहा, ‘‘कुछ लोग सावरकर के राष्ट्रवाद पर सवाल उठा रहे हैं, जिन्होंने लाखों और करोड़ों देशवासियों को प्रेरित किया. यही लोग अब भारत को तोड़ने की बात करने वाले कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं.’’
वित्त मंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘कम से कम वह देश के प्रति अपनी आस्था दिखाने के लिए कुछ तो कहने को तैयार हुए. यह आपकी वैचारिक जीत है कि आपने उन्हें यह कहने के लिए मजबूर किया.’’
उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा राष्ट्रवाद से प्रेरित है. ‘‘यह अजीब स्थिति है जहां देश को तोड़ने की बात करना अभिव्यक्ति की आजादी माना जाता है. कानून अथवा संविधान कहीं भी इसकी इजाजत नहीं देता. और यह सब देश की राजधानी में हो रहा है.’’
उन्होंने कहा कि इन दिनों कांग्रेस का मकसद किसी भी राजनीतिक गठबंधन की पूंछ बनने का है. यह क्रिकेट मैच में 10वें या 11वें नंबर का बल्लेबाज बनने जैसा है. बिहार में वे लालू प्रसाद और नीतीश कुमार से जुड़े. तमिलनाडु में वे द्रमुक से सीटें मांग रहे हैं. कांग्रेस हर गठबंधन की नई पूंछ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)