Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार आज रचेगा इतिहास, कुरीतियों के खिलाफ लाखों लोग थामेंगे हाथ

बिहार आज रचेगा इतिहास, कुरीतियों के खिलाफ लाखों लोग थामेंगे हाथ

दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ बिहार हो रहा है एकजुट

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
बिहार में शराबबंदी के समर्थन में बनाई गई थी सबसे बड़ी मानव श्रंखला
i
बिहार में शराबबंदी के समर्थन में बनाई गई थी सबसे बड़ी मानव श्रंखला
(फाइल फोटोः Twitter)

advertisement

बिहार में बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ आज लाखों लोग एक दूसरे का हाथ थामेंगे. बिहार सरकार की पहल पर कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. इसमें चार करोड़ से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. सरकार का दावा है कि यह अनोखी मानव श्रृंखला 13,654 किलोमीटर लंबी होगी.

इस मानव श्रृंखला का मुख्य बिंदु पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान होगा, जहां से यह राज्य की सीमाओं तक अटूट रूप से जाएगी. इस मानव श्रृंखला की तस्वीर और वीडियोग्राफी 40 ड्रोन कैमरे करेंगे.

‘मानव श्रंखला बनाएगी वर्ल्ड रिकॉर्ड’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दावा है कि यह मानव श्रृंखला विश्व रिकॉर्ड बनाएगी. नीतीश के इस अभियान को जहां सरकार में शामिल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समेत अन्य दलों का साथ मिला है वहीं विपक्षी पार्टियां राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस ने इस मानव श्रृंखला से खुद को किनारे कर लिया है.

पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने शुक्रवार को बताया कि जिले की आबादी का प्रत्येक चौथा व्यक्ति इस मानव श्रृंखला में शामिल होगा. पटना में यह श्रृंखला 588 किलोमीटर लंबी होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शो को सुपरहिट बनाने में जुटी सरकार

रविवार को दोपहर 12 बजे शुरू होने वाले इस आधे घंटे के शो को प्रशासन और सरकार 'सुपरहिट' बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. इस दौरान कई जगहों पर ट्रैफिक रोक दिया जाएगा या फिर रूट में बदलाव किया जा रहा है.

साल 2017 में शराबबंदी के खिलाफ बनीं मानव श्रृंखला से यह श्रृंखला बड़ी होगी. 13,654 किलोमीटर में बनने वाली इस मानव श्रृंखला में चार करोड़ से ज्यादा लोगों के भाग लेने की संभावना है. इस मौके पर राज्य के सभी जिलों में 40 ड्रोनों द्वारा तस्वीर अैर वीडियोग्राफी करवाई जाएगी. सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा इस मौके पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने की योजना है.
<b>डॉ. विनोदानंद झा,</b><b>जनशिक्षा निदेशक</b>

सरकार का दावा है कि यह मानव श्रृंखला सबसे बड़ी होगी और इसमें करोड़ों लोग अपनी भागीदारी करेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति और 'रूट लाइनिंग' करने के निर्देश दिए गए हैं.

सरकार के इस कार्यक्रम से विपक्ष ने बनाई दूरी

इस मानव श्रृंखला में सत्ताधारी जेडीयू और बीजेपी के लोग तो शामिल हो रहे हैं लेकिन आरजेडी और कांग्रेस ने इससे दूरी बना ली है, जिसे लेकर बिहार में इस ठंड के मौसम में भी राजनीति गर्म है.

नीतीश कुमार चोरी की हुई सरकार चला रहे हैं. अपने दानवी कृत्यों को छिपाने के लिए मानव श्रृंखला की आड़ ले रहे हैं.
<b>तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री</b>

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे का कहना है कि इस मानव श्रृंखला का कोई मतलब नहीं हैं. इससे बिहार के लोगों को कोई लाभ नहीं है. यही श्रृंखला अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर बनाई जाती तब आरजेडी जरूर शामिल होती.

कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी कहते हैं कि यह मानव श्रृंखला औचित्यहीन है. यह मुख्य मुद्दे से लोगों का ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है.

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Jan 2018,08:53 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT