advertisement
एयरहोस्टेस अनीशिया बत्रा की कथित खुदकुशी मामले में गिरफ्तार पति मयंक सिंघवी को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने मयंक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि दहेज उत्पीड़न के आरोपों के चलते अनीशिया के पति मयंक सिंघवी की गिरफ्तारी की गई.
पुलिस ने ये भी साफ किया कि मयंक के माता-पिता को 20 जुलाई तक के लिए जांच से बाहर रखा गया है. डीसीपी (साउथ) रोमिल बानिया ने मंगलवार को ये जानकारी दी. पुलिस ने सोमवार शाम को मयंक को गिरफ्तार किया था.
अनीशिया के भाई करण बत्रा का कहना है कि पुलिस ने पति मयंक को तो घटना के 72 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अब तक उसके माता-पिता को गिरफ्तार नहीं किया गया है, जबकि मामले को लेकर दर्ज की गई एफआईआर में उनका नाम भी शामिल है.
करण ने पुलिस से मयंक के पैरेंट्स को भी गिरफ्तार करने की मांग की है, ताकि मामले की जांच जल्द आगे बढ़ सके.
दिल्ली के हौजखास इलाके के पंचशील पार्क कॉलोनी में लुफ्थांसा एयरलाइंस में काम करने वाली 39 साल की एयर होस्टेस अनीशिया बत्रा की 13 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. अनीशिया के पति मयंक सिंघवी ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी ने छत से कूदकर आत्महत्या की है, लेकिन अनीशिया के परिजन उसके पति पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. भाई करण के मुताबिक, मयंक उनकी बहन को प्रताड़ित करता था और उसे घर में बंद करके रखता था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अनीशिया के परिवार वालों ने छह महीने पहले भी मयंक के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. अनीशिया और मयंक की दो साल पहले ही शादी हुई थी. अनीशिया के परिजनों का आरोप है कि मयंक अक्सर शराब पीकर अनीशिया के साथ झगड़ा करता था.
पुलिस के मुताबिक, अनीशिया ने सुसाइड से पहले अपने पति को एक मैसेज किया था कि वो 'कोई बड़ा कदम' उठाने जा रही है. उस वक्त मयंक घर पर ही मौजूद था. मैसेज देखने के बाद जब मयंक छत पर पहुंचा, तब तक अनीशिया छत से छलांग लगा चुकीं थी. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- एयरहोस्टेस अनीशिया इतनी कमजोर नहीं थी कि वो खुदकुशी कर ले
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)