advertisement
शहर में 'गांजा खतरे' (Marijuana Menace) को खत्म करने के लिए चल रहे अभियान के बीच खबर आई है कि हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) आबकारी विभाग के साथ एक संयुक्त अभियान में, गांजा बेचने या इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों की पहचान करने के लिए रैंडम तलाशी और छापेमारी कर रही है. इस दौरान लोगों की वॉट्सऐप चैट देखते पुलिस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर लोग जमकर गुस्सा उतार रहे हैं.
यह कहते हुए कि पुलिस आधी रात में संदिग्ध गतिविधि होने पर तलाशी ले सकती है, हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने कहा कि रैंडम फोन चेकिंग के वीडियो क्लिप को वेरीफाई नहीं किया गया है.
वीडिओ में एक स्थानीय किराना स्टोर पर छापेमारी करते हुए और कई वस्तुओं की सामग्री की गहन खोज देखी जा रही है.
इस बीच तेलंगाना टुडे ने बताया है कि पुलिस ने पिछले दो दिनों में सात मामले दर्ज किए हैं और 10 कथित ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है.
द न्यूज मिनट से बात करते हुए, दक्षिण क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त, गजराव भूपाल ने दावा किया कि अधिकारी "किसी को भी जांच के लिए अपने फोन सौंपने के लिए मजबूर नहीं कर रहे हैं."
द न्यूज मिनट के हवाले से भूपाल ने कहा, "लोग सहयोग कर रहे हैं और कोई शिकायत नहीं कर रहा है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि कुछ भी अवैध है.
द न्यूज मिनट में छपी खबर के अनुसार, इस कदम को 'गैरकानूनी' और 'निजता के अधिकार का उल्लंघन' बताते हुए, तेलंगाना उच्च न्यायालय के वकील करम कोमिरेड्डी ने कहा, "निजता का अधिकार संवैधानिक ढांचे का हिस्सा है और सर्वोच्च न्यायालय ने माना है कि निजता का अधिकार एक मौलिक अधिकार है. पुलिस को लोगों के फोन को बेतरतीब ढंग से जांचने का कोई अधिकार नहीं है."
सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में भारत के संविधान में निहित मौलिक अधिकारों की सूची में निजता के अधिकार को शामिल किया था. शीर्ष अदालत की नौ न्यायाधीशों की पीठ ने इस मुद्दे पर सर्वसम्मति से फैसला सुनाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)