Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हैदराबाद रेप: दरिंदों ने स्कूटी पंचर की, फिर मदद के बहाने हैवानियत

हैदराबाद रेप: दरिंदों ने स्कूटी पंचर की, फिर मदद के बहाने हैवानियत

मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
 हैदराबाद रेप मामले में चार आरोपियोंं की हुई गिरफ्तारी 
i
हैदराबाद रेप मामले में चार आरोपियोंं की हुई गिरफ्तारी 
फोटो: द क्विंट 

advertisement

हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के सामूहिक बालात्कार और हत्या के मामले ने पूरे देश को हिला दिया है. धीरे-धीरे मामले की और परतें खुलती जा रही हैं.

ताज खुलासे के मुताबिक, एक आरोपी ने हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित टोल प्लाजा पर पीड़ित की स्कूटी की हवा निकाली थी. जब पीड़िता लौटी तो दो आरोपियों ने उसे मदद का प्रस्ताव दिया. प्लाजा पर खड़े ट्रक वालों के घूरने से घबराई पीड़िता ने उनकी मदद के प्रस्ताव को मान लिया. तीनों आरोपी इसके बाद पीड़िता को अंडरपास के नीचे ले गए. जहां पीड़िता का रेप कर उसकी हत्या कर दी गई.

हैदराबाद पुलिस ने मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों से पूछताछ के बाद इस मामले का खुलासा किया है. चारों पर हैदराबाद के पास शमशाबाद टोल प्लाजा पर 27 साल की वेटनरी डॉक्टर से रेप कर हत्या का आरोप है. इस जघन्य अपराध को बुधवार की रात को अंजाम दिया गया है.

20 साल के जोलू शिवा, जोलू नवीन (20), मोहम्मद आरिफ (26) और चिंताकुंता चेन्नाकेशावुलु (20) को मामले में आरोपी बनाया गया है. चारों नारायणपेट जिले के रहने वाले हैं और ट्रकों में काम करते हैं. उनपर IPC की धारा 302 (हत्या), 375 (बलात्कार) और 362 (अपहरण) का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया,

आरोपियों ने पीड़िता को टोल प्लाजा पर शाम 6 बजे गाड़ी लगाते हुए देख लिया था. इसके बाद नवीन नाम के आरोपी ने पीड़िता की स्कूटी के टायर की हवा निकालने का प्लान बनाया. जब पीड़िता लौटी, तो आरिफ ने ट्रक से उतरकर उसे पंचर टायर के बारे में बताया. इसके शिवा स्कूटी को ठीक कराने के बहाने ले गया. इसके बाद आरिफ, नवीन और चेन्नाकेशावुलु पीड़िता को जबरदस्ती पास में एक खाली कमरे में ले गए.

अंडरपास के नीचे जलाया शव

घटना के दौरान आरिफ ने पीड़िता का मुंह दबाया. दो आरोपी ट्रक में शव को ले गए. वहीं दो दूसरे आरोपियों ने अलग-अलग पेट्रोल पंप से ईंधन लिया. आने-जाने के लिए उन्होंने पीड़िता की गाड़ी का इस्तेमाल किया. बॉटल में लिए गए इसी पेट्रोल से उन्होंने पीड़िता के शव को चतनपल्ली अंडरपास के नीचे दबा दिया. आरिफ को हत्या में मुख्य आरोपी बनाया गया है.

केंद्र सभी राज्यों को जारी करेगा परामर्श

वहीं केंद्र ने शुक्रवार को कहा कि सभी राज्यों को परामर्श जारी किया जाएगा कि वो महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों का पता लगाने के लिए एहतियाती कदम उठाएं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि वह तेलंगाना सरकार के अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं ताकि महिला की हत्या में शामिल सभी आरोपी पकड़े जाएं और उन्हें सजा दी जा सके.

उन्होंने संसद के बाहर मीडिया से कहा-

‘‘गृह मंत्रालय सभी राज्यों को एक परामर्श भेजेगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा सके.’’

रेड्डी ने कहा कि दोषियों को पकड़ कर मृत्युदंड दिया जाना चाहिए.

पढ़ें ये भी: गैंगरेप फिर मर्डर,पुलिस ने बताई हैदराबाद में हुई हैवानियत की कहानी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Nov 2019,10:57 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT