Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘एमनेस्टी इंटरनेशनल ने ऐसा कुछ नहीं किया, जिसे देशद्रोह कहा जाए’

‘एमनेस्टी इंटरनेशनल ने ऐसा कुछ नहीं किया, जिसे देशद्रोह कहा जाए’

कर्नाटक के गृह मंत्री और कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जी परमेश्वर ने किया एमनेस्टी इंटरनेशनल का खुला सपोर्ट.

द क्विंट
भारत
Published:
एमनेस्टी इंटरनेशनल के खिलाफ प्रोटेस्ट करते ABVP कार्यकर्ता (फोटो: ट्विटर)
i
एमनेस्टी इंटरनेशनल के खिलाफ प्रोटेस्ट करते ABVP कार्यकर्ता (फोटो: ट्विटर)
null

advertisement

‘मुझे नहीं लगता कि एमनेस्टी इंटरनेशनल (एनजीओ) ने ऐसा कुछ भी किया है, जिसके लिए उन पर देशद्रोह का आरोप लगाया जाए.’

कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने शनिवार को एक पब्लिक मीटिंग में यह कहते हुए एमनेस्टी इंटरनेशनल को क्लीन चिट दी. यह जानते हुए कि इस मामले की फिलहाल स्थानीय पुलिस जांच कर रही है. और इस विवाद के चलते बीते एक सप्ताह से बेंगलूरू में हालात गर्म हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर शहर में एक आयोजन किया था, जिसमें सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री डी देवराज भी मौजूद थे. इसी कार्यक्रम में गृह मंत्री जी परमेश्वर ने एमनेस्टी इंटरनेशनल के समर्थन में यह बात कही.

एमनेस्टी इंटरनेशनल के मामले में कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदुरप्पा ने कहा था कि यहां बिलकुल वैसा ही हुआ, जैसा जेएनयू में हुआ था.

बेंगलूरू पुलिस ने एमनेस्टी इंटरनेशनल और उसके सेमिनार में कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया था. पुलिस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर यह FIR दर्ज की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT