Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Exclusive: निर्भया के नाबालिग अपराधी का बचपन में हुआ था यौन शोषण 

Exclusive: निर्भया के नाबालिग अपराधी का बचपन में हुआ था यौन शोषण 

निर्भया के नाबालिग अपराधी से जुड़ी विस्फोटक जानकारियां.

पूनम अग्रवाल
भारत
Published:


दिल्ली के बहुचर्चित 16 दिसंबर निर्भया रेप केस का नाबालिग अपराधी, (फोटो: रॉयटर्स)
i
दिल्ली के बहुचर्चित 16 दिसंबर निर्भया रेप केस का नाबालिग अपराधी, (फोटो: रॉयटर्स)
null

advertisement

दिल्ली के बहुचर्चित 16 दिसंबर निर्भया रेप केस के नाबालिग अपराधी की ओर से गृह मंत्रालय को लिखे गए पत्र से उसके बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां निकल कर सामने आई हैं.

गृह मंत्रालय को लिखी गई चिट्ठी में इस नाबालिग अपराधी ने (जो अब नाबालिग नहीं है) साफ कहा है कि वह सुधार गृह से निकलने के बाद किसी ‘आफ्टर केयर’ में नहीं रहना चाहता. उसकी रिहाई इसी महीने होनी है.

चिट्ठी के जरिये द क्विंट को जानकारी मिली है कि 9 साल की उम्र के बाद से ही कई सालों तक कई लोगों ने निर्भया केस के इस नाबालिग अपराधी का यौन शोषण किया.

प्रार्थी का बचपन से ही बहुत अप्राकृतिक शोषण किया गया था, इसके बदले उसके परिवार के जीवन यापन के लिए पैसा मिलता था.
गृह मंत्रालय को लिखी गई नाबालिग अपराधी की चिट्ठी

इस जानकारी से उसके पिछले जीवन के बारे में काफी कुछ पता चलता है, पर इस समय जिसके बारे में सोच कर वह डर रहा है वह उसका आने वाला जीवन है.

हमने 26 नवंबर को यह चिट्ठी लिखी क्योंकि वह अपनी जिंदगी को लेकर बहुत डरा हुआ है. उसने बाल सुधार गृह की अपनी सजा पूरी कर ली है, और अब वह एक आजाद नागरिक है. कानूनन, सरकार उसे किसी एनजीओ में नहीं भेज सकती. वह वहां जाना नहीं चाहता, और ऐसा करने का मतलब होगा उसे कैद में रखना.
नाबालिग अपराधी का वकील

चिट्ठी में वह आगे कहता है कि उसका परिवार बहुत गरीब है. पांच भाई-बहनों, मानसिक रूप से अक्षम पिता व उसकी मां की देखभाल की जिम्मेदारी उस पर ही है. वह जानता है कि नौकरी पाना उसके लिए आसान नहीं होगा, इसलिए वह अपनी पहचान तक बदलने के लिए तैयार है. यहां तक कि उसने सरकार से ही उसे नौकरी देने की गुजारिश की है.

इस बी़च निर्भया के माता-पिता ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से उसकी पहचान जाहिर करने की गुजारिश की है, क्योंकि उनका मानना है कि वह उनके और समाज को नुकसान पहुंचा सकता है.

द क्विंट को मिली इस चिट्ठी में अपराधी ने साफ कहा है कि उसकी पहचान किसी भी स्थिति में जाहिर नहीं की जानी चाहिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कानूनन उसकी पहचान जाहिर नहीं की जा सकती, पर उसे डर है कि गृह मंत्रालय का कोई अंदरूनी व्यक्ति सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर जारी कर सकता है.
नाबालिग अपराधी का वकील

वकील ने ये भी कहा कि उसकी रिहाई की तारीक पास आ रही है और वे सरकार के जवाब का इंतजार कर रहे हैं. आगामी 16 दिसंबर को वह सुधार गृह में अपने तीन साल पूरे कर रहा है.

गृह मंत्रालय को लिखे पत्र में निर्भया के बलात्कार और हत्या के दोषी की प्रार्थना. (फोटो: द क्विंट)

द क्विंट ने इस बारे में गृह मंत्रालय से संपर्क करने की कोशिश की पर उन्होंने इस बारे में अभी कुछ कहने से इन्कार कर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT