Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजनीति छोड़ो, संयम बनाए रखो और जांबाज पायलट वापस लाओ: अखिलेश

राजनीति छोड़ो, संयम बनाए रखो और जांबाज पायलट वापस लाओ: अखिलेश

भारत पाकिस्तान के बीच तनातनी पर नेताओं के रिएक्शन.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटोः Samajwadi Party)
i
null
(फोटोः Samajwadi Party)

advertisement

बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई है. बुधवार को पाकिस्तानी सेना के लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा का उल्लंघन किया. जवाबी कार्रवाई के दौरान भारतीय वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, एक भारतीय पायलट लापता है.

पढ़िए सरकार और विपक्ष के तमाम नेता इस मामले पर क्या कह रहे हैं...

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

भारतीय वायुसेना ने पाक का F16 विमान गिराया

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान एयरफोर्स के विमान F-16 को भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई में मार गिराया. एजेंसी ने साथ ही बताया कि पाकिस्तानी सीमा के करीब तीन किलोमीटर अंदर लाम घाटी में पैराशूट उतरते देखा गया. विमान के पायलटों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

पाकिस्तानी विमानों ने आज भारत के पुंछ और राजौरी सेक्टर में वायु सीमा का उल्लंघन किया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सेना के अधिकारियों के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी सेना के लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान के इस हरकत पर भारत के वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है, “अगर अमेरिका ओसामा बिन लादेन को मार सकता है तो कुछ भी संभव है. हम ऐसा क्यों नहीं कर सकते हैं.”

खबर है कि पाकिस्तान लड़ाकू विमान ने वापस लौटते हुए भारतीय सरजमीं पर बम गिराए. जिसके बाद भारतीय वायुसेना के विमानों ने उन्हें वापस लौटने पर मजबूर कर दिया.

बता दें कि इससे पहले भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी की सुबह LoC पार कर आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की थी. यह कार्रवाई बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के ट्रेनिंग कैंप पर की गई थी.

उमर अब्दुल्ला बोले, स्थिति काफी खराब है

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा है, ''स्थिति काफी खराब है, किसी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है. इन हालातों में मैं खुद को ट्विटर से दूर रख रहा है.''

रवि शंकर प्रसाद ने कहा, पाकिस्तान दुनिया में अलग थलग पड़ा

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि भारत आतंकियो के खिलाफ प्रमानिक और प्रभावी कार्यवाई करेगा. पाकिस्तान पूरी तरह अलग थलग पड़ गया है.

अरुण जेटली का बयान

पाकिस्तान के दावे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'किसी भी देश के लिए एक हफ्ते तो बहुत होते हैं, अगर आप आखिरी 24 घंटें को देखेंगे तो एक हफ्ता एक दिन के बराबर गुजरेगा. आगे उन्होंने कहा,

जब अमेरिका के नेवी सील कमांडो ऐबाटाबाद से अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मारकर अपने साथ ले जा सकती है तो आज कुछ भी संभव है. तो क्या हम नहीं कर सकते. यह पहले सिर्फ कल्पना होती थी, इच्छा होती थी, आज तो वह भी संभव है.

कांग्रेस ने पाकिस्तान को आतंकी का समर्थन करने वाला बताया

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पाकिस्तान के दावे पर गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने पाकिस्तान को आतंक परसत बताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, ''यह हास्यास्पद है. तो क्या पाकिस्तान अब खुलेतौर पर अपने क्षेत्र में पनप रहे आतंकी शिविरों का पूरा समर्थन करता है. इस हरकत से पाकिस्तान का मुखौटा उतर गया है.''

कांग्रेस ने कहा ऐसे वक्त में फेक न्यूज फैलाने से बचे

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'सभी विपक्षी दलों के नेता ने लापता पायलट की सुरक्षा पर चिंता जताई'

विपक्ष के 21 दलों की मीटिंग के बाद राहुल गांधी बोले, “नेताओं ने पाकिस्तान के दुस्साहस की निंदा की और हमारे लापता पायलट की सुरक्षा के लिए गहरी चिंता व्यक्त की है. नेताओं ने सरकार से देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा के लिए लोगों को भरोसा दिलाने का आग्रह किया है.”

ओवैसी ने लापता हुए भारतीय पायलट को लेकर चिंता प्रकट की

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने लापता हो गए भारतीय पायलट को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को जिनेवा संधि के तहत अपनी जिम्मेदारियों का पालन करना चाहिए

ओवैसी ने कहा,‘‘हमारी प्रार्थना मुश्किल की इस घड़ी में वायुसेना के बहादुर पायलट और उसके परिवार के साथ है. जिनेवा संधि के आर्टिकल तीन के तहत हर पक्ष को कैदियों के साथ मानवतापूर्ण व्यवहार करना होता है. वर्तमान स्थिति जैसी भी हो, पाकिस्तान को भारतीय वायुसेना के पायलट के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का सम्मान करना चाहिए.’’

वायुसेना के पायलट की वापसी सुनिश्चित कराएं: DMK

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने भारत सरकार से वायुसेना के लापता पायलट को वापस लाने के लिए हर जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया है.

उन्होंने कहा, "मैं पायलट को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाने के भारत सरकार से हर जरूरी कदम उठाने का आग्रह करता हूं."

पायलट की वापसी तक राजनीतिक कार्यक्रम बंद करें मोदी: उमर

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि पीएम मोदी को लापता पायलट के भारत वापस आने तक अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर देने चाहिए.

अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "पीएम मोदी को तब तक अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर देने चाहिए, जब तक लापता पायलट सुरक्षित रूप से वापस नहीं लौट आता."

भारत और पाकिस्तान नेतृत्व सूझबूझ से काम लेगा: पूर्व PM मनमोहन सिंह

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उम्मीद जताई है कि भारतीय और पाकिस्तानी नेतृत्व सूझबूझ से काम लेगा और दोनों आर्थिक विकास की ओर लौटेंगे. उन्होंने ये बात दिल्ली के तीन मूर्ति भवन में एक कार्यक्रम में कही. यहां उन्हें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ‘प्रथम पीवी नरसिंह राव राष्ट्रीय नेतृत्व और आजीवन उपलब्धि पुरस्कार’ दिया.

मनमोहन सिंह ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि दोनों देशों का नेतृत्व सूझबूझ से काम लेगा और हम आर्थिक विकास में फिर लगेंगे जो भारत और पाकिस्तान की आधारभूत जरूरत है.’’

विपक्ष के आरोप पर बोले वित्त मंत्री अरुण जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, "पुलवामा में सीमा पार आतंकी हमला एक सच्चाई थी. बालाकोट ऑपरेशन अपनी संप्रभुता की रक्षा करने के लिए भारत की आतंकवाद के खिलाफ स्ट्राइक थी. पूरे देश ने एक आवाज उठाई. फिर विपक्ष क्यों आरोप लगा रहा है कि सरकार आतंकवाद पर राजनीति कर रही है?"

राजनीति छोड़ो, संयम बनाए रखो और जांबाज पायलट वापस लाओ: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिना किसी का नाम लिए केंद्र सरकार की आलोचना की है. इसके साथ ही अखिलेश ने नसीहत भी दी है.

अखिलेश यादव ने लिखा, "जब हम सर्वदलीय बैठक कर रहे थे तो वो प्रचार कर रहे थे. जब सैनिक बमबारी का सामना कर रहे थे तो वो ऐप का उद्घाटन कर रहे थे. जब पता चला कि हमारा पायलट लापता है तो वो खेल कर रहे थे. देश की मांग है कि सब संकीर्ण राजनीति छोड़ें, मीडिया संयम बनाए रखे और हमारे जांबाज पायलट को वापस लाएं."

Published: 27 Feb 2019,01:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT