advertisement
हरियाणा के अंबाला में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. यहां एयरफोर्स के जगुआर विमान में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि हवा में उड़ने के दौरान जगुआर के इंजन से एक पक्षी टकरा गया, जिसके चलते फाइटर प्लेन में आग लग गई. लेकिन पायलट की सूजबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया.
एयरफोर्स के जगुआर विमान से जैसे ही पक्षी टकराया वैसे ही उसके इंजन में आग लग गई. इंजन में आग लगते ही एयरफोर्स के पायलट ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए अपने इंजन के फ्यूल टैंक को इजेक्ट कर दिया. जिससे विमान में आग नहीं लगी. दूसरे इंजन के सहारे पायलट ने अंबाला एयरबेस पर सुरक्षित लैंडिंग कर ली. यह हादसा इसलिए भी बड़ा हो सकता था, क्योंकि जगुआर रिहायशी इलाके के ठीक ऊपर उड़ान भर रहा था. इसके क्रैश होने पर बड़ा नुकसान हो सकता था.
पायलट ने जिस फ्यूल टैंक को गिराया था, वो एक घर के ठीक पीछे खेत में जा गिरा. जिसके बाद उसमें आग लग गई. पूरे इलाके में धुएं का गुबार उठ गया. लेकिन इस दौरान पायलट ने कुछ छोटे प्रैक्टिस बम भी विमान से गिरा दिए थे. जिन्हें इस घटना के तुरंत बाद रिकवर किया गया. घटना के बाद एयरफोर्स अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
2019 इंडियन एयरफोर्स के लिए अच्छा साबित नहीं हो रहा. बीते 6 महीनों के भीतर ही 10 दुर्घटनाएं सामने आ चुकी हैं. 3 जून को अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना ने अपना दसवां एयरक्राफ्ट एएन-32 के रूप में खो दिया. ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट एएन-32 ने असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरी और लापता हो गया.
इस साल भारतीय वायुसेना के एयरक्राफ्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने की पहली घटना 28 जनवरी को हुई थी जब भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हालांकि, फाइटर जेट का पायलट इस दुर्घटना में सुरक्षित बच गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)