Home News India भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-29 क्रैश, पायलट सुरक्षित
भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-29 क्रैश, पायलट सुरक्षित
भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-29 क्रैश हो गया
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-29 क्रैश हो गया
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-29 क्रैश हो गया है. घटना नवनशहर के रूरकी कलां गांव के पास हुई है. पता चला है कि विमान में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से यह हादसा हुआ है, मामले की जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं.
जालंधर के पास वायु सेना के बेस से ट्रेनिंग मिशन पर गया एक मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में तकनीकी खराबी आ गई और पायलट विमान को नियंत्रित नहीं कर सका और सुरक्षित बाहर निकल गया. कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौके पर वायुसेना के अधिकारी पहुंच गए हैं और जांच चल रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)