advertisement
भारत की तरफ से पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने पर हुई स्ट्राइक के बाद से दोनों देशों के बीच गंभीर तनाव जारी है. विदेश मंत्रालय का कहना है 27 फरवरी को राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया. जवाबी कार्रवाई में भारत ने एक पाकिस्तानी लड़ाकू विमान गिरा दिया. इसी संघर्ष में भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 भी क्रैश हो गया. विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत का एक पायलट लापता है.
इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से ये दावा किया गया कि भारत के दो पायलट उनके कब्जे में हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एक पायलट कहते दिख रहे हैं- ''मैं विंग कमांडर अभिनंदन, मैं IAF ऑफिसर हूं. मेरा सर्विस नंबर 27 981 है.'' भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान के इस दावे की जांच चल रही है.
बता दें कि पाकिस्तानी सैन्य बलों के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने दावा किया है कि पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत के दो विमानों को गिराया. इस दावे पर पाकिस्तानी मीडिया में ये तस्वीर दिखाई जा रही है, जो हाल ही में बेंगलुरु में आयोजित किए गए एयरो शो से पहले के हादसे की है.
इस घटनाक्रम के बीच पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का बयान सामने आया है. इमरान ने कहा है कि पुलवामा हमले के बाद हिंदुस्तान को पाक ने जांच में मदद करने का ऑफर दिया था, ये पाकिस्तान के हित में नहीं है कि हमारी जमीन का इस्तेमाल आतंक के लिए हो. उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह साथ देने के लिए तैयार थे तो मुझे नहीं लगता था कि हिंदुस्तान को कोई एक्शन लेना चाहिए था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)