Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इजरायल से SPICE बमों का सौदा, IAF ने बालाकोट में किए थे इस्तेमाल

इजरायल से SPICE बमों का सौदा, IAF ने बालाकोट में किए थे इस्तेमाल

सौदे के मुताबिक, इजराइल भारतीय वायुसेना को अगले तीन महीनों में SPICE बम डिलिवर करेगा

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
(फोटोः )
i
null
(फोटोः )

advertisement

भारतीय वायुसेना ने गुरुवार को इजराइल के साथ तीन सौ करोड़ के एक रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं. भारतीय वायुसेना इजराइल से 100 से ज्यादा SPICE बम खरीदेगी. वायु सेना ने इसी साल 26 फरवरी को बालाकोट में आतंकी कैंपों को तबाह करने के लिए SPICE बमों का इस्तेमाल किया था.

सौदे के मुताबिक, इजराइल भारतीय वायुसेना को अगले तीन महीनों में SPICE बम डिलिवर करेगा.

बालाकोट एयरस्ट्राइक में हुआ था SPICE बमों का इस्तेमाल

इसी साल फरवरी में कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था. इस हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे.

इस आतंकी हमले के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह करने के लिए एयर स्ट्राइक की थी. इस दौरान भारतीय वायुसेना ने लड़ाकू विमानों से आतंकी ठिकानों पर SPICE बम गिराए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है SPICE बम और क्या है इसकी खासियत?

  • SPICE का मतलब मसाले मत समझिएगा, SPICE मतलब Smart, Precise Impact, Cost-Effective .
  • जीपीएस गाइडेड किट के जरिए SPICE बम से किसी भी ठिकाने को तबाह किया जा सकता है.
  • ये सैटेलाइट गाइडेड बम है, जिसका इस्तेमाल छिपे हुए ठिकानों को तबाह करने के लिए किया जाता है.
  • सबसे पहले एक अनगाइडेड बम को SPICE किट में फिट किया जाता है. इस किट में टारगेट की तस्वीरें डाली जाती हैं, जो इमेजनरी इंटेलिजेंस की मदद से सटीक निशाना लगा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT