advertisement
भारतीय वायुसेना ने गुरुवार को इजराइल के साथ तीन सौ करोड़ के एक रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं. भारतीय वायुसेना इजराइल से 100 से ज्यादा SPICE बम खरीदेगी. वायु सेना ने इसी साल 26 फरवरी को बालाकोट में आतंकी कैंपों को तबाह करने के लिए SPICE बमों का इस्तेमाल किया था.
सौदे के मुताबिक, इजराइल भारतीय वायुसेना को अगले तीन महीनों में SPICE बम डिलिवर करेगा.
इसी साल फरवरी में कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था. इस हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे.
इस आतंकी हमले के बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह करने के लिए एयर स्ट्राइक की थी. इस दौरान भारतीय वायुसेना ने लड़ाकू विमानों से आतंकी ठिकानों पर SPICE बम गिराए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)