advertisement
इंडियन एयरफोर्स को इजरायल से 'स्पाइस 2000 बम' मिलने लगा है. 'स्पाइस 2000' को 'बिल्डिंग ब्लास्टर' के नाम से भी जाना जाता है. वायुसेना ने इसी साल 26 फरवरी को बालाकोट में आतंकी कैंपों को तबाह करने के लिए SPICE बमों का इस्तेमाल किया था.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एयरफोर्स के सूत्रों के हवाले से बताया, इजरायल ने भारत को स्पाइस-2000 बमों की डिलीवरी शुरू कर दी है, हाल ही में वायुसेना को इसकी पहली खेप मिली है.
भारत ने इसी साल जून में इजराइल से 100 से ज्यादा SPICE बम खरीदने की डील की थी. मार्क 84 वारहेड और बमों को हासिल करने के लिए कुल 250 करोड़ रुपये की डील हुई है. बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद वायुसेना ने इन बमों को खरीदने की योजना बनाई थी. वायुसेना ने बालाकोट स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर मिराज-2000 लड़ाकू विमान से स्पाइस-2000 बमों को गिराया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)