advertisement
अभिव्यक्ति की आजादी के हनन का हवाला देकर इस्तीफा देने वाले 32 वर्षीय आईएएस अफसर कन्नन गोपीनाथन ने बताया है कि गृह मंत्रालय से उनको जुलाई में 'कारण बताओ' नोटिस मिला था. नोटिस जारी होने के लिए 5 कारण बताए गए थे, जिनमें से एक ये था कि गोपीनाथन ने प्रधानमंत्री अवॉर्ड के लिए आवेदन नहीं किया था.
गोपीनाथन ने बताया कि 5 अगस्त को उनको अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. नोटिस के बारे में गोपीनाथन ने बताया कि वो बात तो पुरानी हो गई और किस्सा भी खत्म हो गया.
कन्नन गोपीनाथन के साथ ये पहला वाकया नहीं था, जब उनको नोटिस जारी हुआ हो.
द क्विंट को गोपीनाथन ने बताया, ‘‘जब कोई रिटर्निंग ऑफिसर के तौर पर काम कर रहा होता है, उस वक्त वो चुनाव आयोग के अधीन होता है. तभी मैंने चुनाव आयोग से कहा था कि वो नोटिस का संज्ञान ले और इसे वापस लेने के लिए कहे.’’
जो नोटिस गोपीनाथन को चुनाव के दौरान जारी किया गया था, उसे वो ‘अस्पष्ट’ और ‘अनुचित’ बताते हैं.
लोकसभा चुनाव के दौरान जारी हुआ नोटिस जून में वापस ले लिया गया. इसके बाद गृह मंत्रालय से एक नया नोटिस जारी हुआ. इस नोटिस को गोपीनाथन 'छिछला' बताते हैं. इस दौरान गोपीनाथन दादर और नगर हवेली के जिलाधिकारी के पद पर थे.
गोपीनाथन केरल में आई बाढ़ के दौरान केरल टूर पर थे. उस वक्त वो दादर और नगर हवेली के जिलाधिकारी के पद पर थे और वो केरल में राहत का काम करने चले गए थे. केरल में बिना किसी को अपनी पहचान बताए गोपीनाथन ने काम किया. वहां कुछ अधिकारियों ने गोपीनाथन को पहचान लिया, जिससे उनके बारे में लोगों को पता चला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)