Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अब एक और IAS अफसर का इस्तीफा, NITI आयोग में पोस्टेड थे कशिश मित्तल

अब एक और IAS अफसर का इस्तीफा, NITI आयोग में पोस्टेड थे कशिश मित्तल

कशिश मित्तल के पहले केरल कैडर के IAS कन्नन गोपीनाथन और कर्नाटक के शशिकांत सेंथिल इस्तीफा दे चुके हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अब एक और IAS अफसर का इस्तीफा, NITI आयोग में पोस्टेड थे कशिश मित्तल
i
अब एक और IAS अफसर का इस्तीफा, NITI आयोग में पोस्टेड थे कशिश मित्तल
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

एक और IAS ऑफिसर के इस्तीफे की खबर है. ThePrint की रिपोर्ट के मुताबिक, 2011 बैच के IAS ऑफिसर कशिश मित्तल ने 6 सितंबर को केंद्र से मतभेदों के बीच इस्तीफा दे दिया. मित्तल AGMUT (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम-यूनियन टेरिटरी) कैडर के अधिकारी हैं, जो कि NITI आयोग के वाइस-चेयरमैन राजीव कुमार के एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी के तौर पर तैनात थे.

ThePrint ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि उनका ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश किया जा रहा था और वो इससे खुश नहीं थे.

पहले भी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं मित्तल

अब एक और IAS अफसर का इस्तीफा, NITI आयोग में पोस्टेड थे कशिश मित्तल(फोटो: फेसबुक)

रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा नहीं है कि पहली बार कशिश मित्तल ट्रांसफर को लेकर नाराजगी जता रहे हैं, साल 2016 में उनका चंडीगढ़ से ट्रांसफर कर दिया गया था. इसके बाद कशिश ने सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल में याचिका दायर की थी.

एक के बाद एक कई IAS अफसरों का इस्तीफा

कशिश मित्तल के पहले केरल कैडर के IAS कन्नन गोपीनाथन और कर्नाटक के शशिकांत सेंथिल इस्तीफा दे चुके हैं. इन युवा अफसरों ने इस्तीफे के लिए अलग-अलग कारण बताए हैं.

कश्मीर में ‘मौलिक अधिकारों के हनन’: कन्नन गोपीनाथन

कश्मीर में चल रहे ब्लैकआउट और ‘मौलिक अधिकारों के हनन’के चलते दिया इस्तीफा(फोटो: कन्नन गोपीनाथन फेसबुक/Altered By Quint Hindi)

केरल कैडर के IAS और पिछले दिनों बाढ़ राहत कार्यक्रमों को लेकर चर्चा में रहे IAS कन्नन गोपीनाथन ने इस्तीफे का कारण कश्मीर मुद्दा बताया था. उन्होंने कश्मीर में चल रहे 'ब्लैकआउट' और ‘मौलिक अधिकारों के हनन’ को इस्तीफे की वजह बताया. कन्नन ने केरल राज्य में कई अहम पदों पर काम किया है. वो ऊर्जा और अपरंपरागत ऊर्जा स्त्रोत विभाग के सचिव रहे हैं. कन्नन ने डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के पद पर भी काम किया है. क्विंट से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार कश्मीर या किसी और भी मसले पर कोई भी फैसला ले सकती है, ये उसका हक है, लेकिन लोगों की आवाज को दबाना उसका हक नहीं है.

लोकतंत्र से हो रहा समझौता,चुप्पी ठीक नहीं: शशिकांत सेंथिल

IAS के इस्तीफे को कांग्रेस ने सरदार पटेल के सपनों की मौत बताया(फोटो: Altered by quint)

कर्नाटक के आईएएस अफसर शशिकांत सेंथिल ने इस्तीफा देते वक्त कहा कि अनैतिक तरीके से लोकतंत्र के सभी संस्थानों को दबाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में वो सिविल सर्विस में रहना नहीं चाहते हैं. एस शशिकांत सेंथिल पिछले हफ्ते से छुट्टी पर थे. वो एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ की आत्महत्या मामले की जांच भी कर रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Sep 2019,08:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT