Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID19: छुट्टी कैंसिल कर 22 दिन के बच्चे के साथ आफिस पहुंचीं IAS 

COVID19: छुट्टी कैंसिल कर 22 दिन के बच्चे के साथ आफिस पहुंचीं IAS 

परिवार को पीछे छोड़ पहले अपनी ड्यूटी को प्राथमिकता दे रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
(फोटो: Twitter/IASassociation) 
i
(फोटो: Twitter/IASassociation) 
डिलीवरी के 22 दिन बाद बच्चे के साथ दफ्तर पहुंच गईं IAS अधिकारी

advertisement

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बहुत से ऐसे योद्धा हैं जो अपने परिवार को पीछे छोड़ पहले अपनी ड्यूटी को प्राथमिकता दे रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम की आयुक्त जी श्रीजना. श्रीजना ने 22 दिन पहले ही अपने बेटे को जन्म दिया और अब अपने ऑफिस लौट आई हैं. उन्होंने अपनी मैटरनिटी लीव कैंसिल कर दी.

दरअसल श्रीजना ने जब अपने बेटे को जन्म दिया, उसके कुछ दिनों के बाद ही केंद्र सरकार की तरफ से पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान हो गया. घर पर बैठे-बैठे उनसे देश की हालत देखी नहीं गई और वह ड्यूटी पर लौट आईं.

पति और मां करते मदद

2013 बैच की आईएएस श्रीजना से जब पूछा गया कि वह अपने आधिकारिक कामों के साथ बच्चे की देखभाल कैसे करती हैं तो उन्होंने कहा इस काम में उनके वकील पति और मां भी उनका साथ देते हैं. उन्होंने बताया कि वह काम के दौरान हर चार घंटे बाद अपने घर जाती है ताकि वह अपने बेटे को दूध पिला सकें. इसके बाद वह एक बार फिर काम पर लौट आती हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

श्रीजना का मानना है कि जिस चुनौती से देश गुजर रहा है. ऐसी स्थिति में मैं अपनी जिम्मेदारी निभाना चाहती थी. इस समय देश को आपातकालीन सेवाओं की जरूरत है और इसीलिए हमारे जैसे अधिकारियों के लिए काम पर रहना जरूरी हो जाता है.

गरीबों को जरूरी सामन मिलना प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि गरीबों को सभी जरूरी सामन मिलते रहें. उन्होंने कहा
कि जीवीएमसी यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास कर रहा है कि मैदानी स्तर पर सेनेटरी का काम हो. उन्होंने कहा इस मौके पर ड्यूटी पर लौटना और लोगों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना ही हमारा मकसद है और इसमें मेरी कोशिश काफी छोटी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT