IIT-JEE में सिर्फ 18,138 छात्र पास, महिलाओं का आंकड़ा बढ़ा

राज्यसभा में प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, संस्थानों के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में छात्राओं की संख्या बढ़ी है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
जावड़ेकर का बड़ा बयान, सिर्फ 18,000 छात्रों ने किया क्वालीफाई  
i
जावड़ेकर का बड़ा बयान, सिर्फ 18,000 छात्रों ने किया क्वालीफाई  
(Photo Courtesy: The News Minute)

advertisement

इस साल IIT-JEE (एडवांस) की परीक्षा में सिर्फ 18,138 छात्र क्वालीफाई कर सके हैं. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राज्यसभा में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार का अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) छात्रों को उनके लिए आरक्षित सीटों में एडमिशन दिलाने के लिए हस्तक्षेप करने के बाद ऐसा हो सका है.

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान जावड़ेकर ने कहा कि इन प्रमुख संस्थानों के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में छात्राओं की संख्या का प्रतिशत बढ़ा है. पिछले साल 51,040 छात्रों के मुकाबले इस साल सिर्फ 18,138 छात्र ही एग्जाम क्वालीफाई कर पाए हैं.

मंत्रालय ने आईआईटी काउंसिल को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया है कि एससी/एसटी और ओबीसी वर्ग के छात्रों को ही उनकी आरक्षित सीटों पर एडमिशन मिल सके.
प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री

जावड़ेकर ने कहा, "आईआईटी सिस्टम ने इस मामले पर पुनर्विचार किया और उसके बाद ही मेरिट लिस्ट जारी की गई है. जिसके बाद 31,988 छात्र क्वालीफाई कर पाए. पिछले साल 10,876 के मुकाबले इस साल 11,961 सीटें भर गई हैं. कुल 12079 सीटों में से 118 सीटें ही खाली हैं."

ये भी पढ़ें- IIT के छात्रों ने तैयार किया अनोखा एयरबैग हेलमेट, ये है खासियत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Aug 2018,08:33 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT