Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IIT-कानपुर का छात्र हॉस्टल में मृत मिला, कुछ दिन पहले ही संस्थान ने किया था टर्मिनेट

IIT-कानपुर का छात्र हॉस्टल में मृत मिला, कुछ दिन पहले ही संस्थान ने किया था टर्मिनेट

IIT-Kanpur: आईआईटी कानपुर ने बयान में कहा कि विकास शैक्षणिक रूप से प्रतिभाशाली था. उसने 2021 में एमटेक कार्यक्रम में दाखिला लिया था.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>हॉस्टल में मृत मिला IIT-कानपुर का छात्र, टर्मिनेशन को ले था परेशान, पुलिस को सुसाइड का शक</p></div>
i

हॉस्टल में मृत मिला IIT-कानपुर का छात्र, टर्मिनेशन को ले था परेशान, पुलिस को सुसाइड का शक

प्रतिकात्मक फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

IIT कानपुर (IIT-Kanpur) का एक एमटेक छात्र बुधवार, 10 जनवरी शाम को अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया. छात्र को हाल ही में संस्थान द्वारा टर्मिनेशन नोटिस जारी किया गया था. पुलिस ने कहा कि वे मौत की जांच कर रहे हैं और प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. पुलिस ने कहा कि उन्हें एक सुसाइड नोट की एक प्रति मिली है और वे इसकी पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं.

26 वर्षीय विकास कुमार मीना एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग का छात्र था. वह मेरठ के रहने वाला था.

IIT परिसर का दौरा करने और संकाय सदस्यों और छात्रों से बात करने के बाद, कानपुर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने एक बयान में कहा...

"बुधवार शाम को घटना की सूचना मिली... प्रथम दृष्टया, यह आत्महत्या का मामला लगता है, लेकिन हम मामले की जांच कर रहे हैं. शव के पोस्टमार्टम के बाद हम जांच को आगे बढ़ाएंगे. हमें एक सुसाइड नोट की सॉफ्ट कॉपी मिली है. मैं नोट की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सकता. एक बार जब हमें इसकी प्रति मिल जाएगी, तो हम यह पता लगा पाएंगे कि क्या यह मृत छात्र द्वारा लिखा गया था."

नोट में, छात्र ने लिखा कि उन्हें कुछ शैक्षणिक समस्याएं थीं. छात्र ने यह भी लिखा कि उन्होंने यह कदम खुद उठाया और उनकी आत्महत्या के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए.

जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विकास को उसके दोस्तों ने हॉस्टल के कमरे में लटका हुआ पाया था. "विकास को हॉस्टल के एक कमरे में लटका हुआ पाया गया, जो अंदर से बंद था. जब उसके साथियों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्होंने संस्थान के अधिकारियों को सूचित किया. कमरे का ताला टूटा हुआ था और विकास लटका हुआ पाया गया."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

छात्र के पिता ने क्या कहा?

इस बीच, मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, विकास के पिता अनिल कुमार मीना ने कहा कि उनका बेटा हाल ही में संस्थान से बर्खास्तगी नोटिस मिलने के बाद उदास था और इसके खिलाफ समय पर अपील दायर नहीं कर सका.

पिता ने कहा कि...

“बुधवार रात 10 बजे मुझे फोन आया और आत्महत्या के बारे में बताया गया. संस्थान के प्रबंधन और उसके कागजात में कुछ समस्या थी. मैंने अपने बेटे से बात की थी और बताया गया था कि बर्खास्तगी की कुछ प्रक्रिया है. उन्होंने कहा था कि अगर उन्होंने इसके खिलाफ अपील की होती तो इसे रद्द किया जा सकता था. हमें उनका मोबाइल फोन या सुसाइड नोट नहीं दिया गया है. मेरा बेटा बहुत मिलनसार व्यक्ति था. ”

यह पूछे जाने पर कि क्या विकास की आत्महत्या के पीछे बर्खास्तगी का नोटिस ही कारण था. इस पर पिता अनिल ने कहा, "हां, मैं जो समझता हूं वह यह है कि जब उसे टर्मिनेशन के लिए ईमेल भेजा गया था, तो वह घर चला गया था और समय पर अपील प्रस्तुत नहीं कर सका. ऐसा लगता है कि इसी वजह से वह डिप्रेशन में आ गया. उसे बहाल कर दिया गया होता, लेकिन वह समय पर अपील दायर नहीं कर सका."

आईआईटी-कानपुर के प्रशासन ने क्या कहा?

संस्थान के एक अधिकारी ने कहा कि बर्खास्तगी का नोटिस महज एक चेतावनी है. "बर्खास्तगी को चुनौती दी जा सकती है. इसका मतलब है कि यह छात्र के लिए एक चेतावनी है कि वह अपने शिक्षकों से मिलें और समस्या का समाधान करे. विकास को भी यही बर्खास्तगी जारी की गई थी और वह इसे चुनौती दे सकता था, और इसे रद्द करवा सकता था. लेकिन उसने ऐसा नहीं किया.''

आईआईटी-कानपुर द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि विकास "शैक्षणिक रूप से प्रतिभाशाली" था और उसने 2021 में एमटेक कार्यक्रम में दाखिला लिया था. "एक फोरेंसिक टीम ने मामले का जायजा लिया है. संस्थान मौत का संभावित कारण निर्धारित करने के लिए पुलिस द्वारा आगे की जांच का इंतजार कर रहा है. विकास के निधन से संस्थान ने एक युवा और होनहार छात्र खो दिया है.''

कानपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि उन्होंने संस्थान के निदेशक से भी बात की. “संस्थान के निदेशक भी इस घटना से परेशान हैं. वह घटना के कारणों का पता लगाने के लिए तथ्यों की जांच भी करा रहे हैं. सुधारात्मक कदम उठाने के बारे में चर्चा की जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT