Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रोफेसर को बर्दाश्त नहीं था हर बार मुस्लिम आए टॉपर-फातिमा के पिता

प्रोफेसर को बर्दाश्त नहीं था हर बार मुस्लिम आए टॉपर-फातिमा के पिता

चेन्नई के पुलिस कमिश्नर के मुताबिक फातिमा लतीफ खुदकुशी मामले में क्राइम ब्रांच जांच करेगी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
फातिमा के पिता का आरोप ‘प्रोफेसरों को बर्दाश्त नहीं था बार बार मुसलमान का टॉपर बनना’
i
फातिमा के पिता का आरोप ‘प्रोफेसरों को बर्दाश्त नहीं था बार बार मुसलमान का टॉपर बनना’
(फोटो: IIT Madras) 

advertisement

आईआईटी मद्रास में खुदकुशी करने वाली फातिमा लतीफ के पिता अब्दुल लतीफ ने कॉलेज के प्रोफेसरों पर धर्म के आधार पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. अब्दुल लतीफ के मुताबिक आईआईटी मद्रास में फातिमा के प्रोफेसरों को ये बात बर्दाश्त नहीं होती थी कि कोई मुसलमान लड़की बार-बार टॉप कैसे करती है. इसी उत्पीड़न के चलते फातिमा ने खुदकुशी करने का फैसला किया.

वहीं आईआईटी मद्रास ने बयान जारी कर छात्रा की मौत पर दुख जताया और साथ ही कहा कि बिना जांच के संस्थान पर लगाए जा रहे आरोपों को मीडिया ट्रायल बताया.

फातिमा आईआईटी मद्रास में ह्यूमैनिटीज एंड डेवलपमेंट स्टडीज की छात्र थी जिसने 9 नवंबर को अपने होस्टल में पंखे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

फातिमा के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. हालांकि उसके फोन में लिखे एक नोट में प्रोफेसर का नाम लिखा हुआ है जिसकी वजह से फातिमा ने खुदकुशी की है.

क्राइम ब्रांच से जांच कराने की उठी मांग

मणिथेनेक्या मक्कल कच्छी के नेता एमएच जवाहिरुल्ला ने बुधवार को मांग उठाई थी कि फातिमा लतीफ खुदकुशी केस में क्राइम ब्रांच जांच करे. जवाहिरुल्ला कि ओर से दिए बयान में कहा गया है कि उसने फातिमा के पिता अब्दुल लतीफ से बात की है. फातिमा के पिता ने ही फैकल्टी के सदस्य पर धर्म के आधार पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. जवाहिरुल्ला के मुताबिक एक बार प्रोफेसर ने फातिमा को 3 नंबर कम दिए थे लेकिन बाद में जब मामला विभाग के अध्यक्ष के पास पहुंचा तो सही नंबर दिए गए.

केरल के कोल्लम से ताल्लुक रखने वाली फातिमा लतीफ एक होनहार छात्र थी

बीते 1 साल में सामने आए 5 ऐसे केस

फातिमा के पिता अब्दुल लतीफ ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को ज्ञापन दिया है और इस मामले में दखल देने की मांग की है. आईआईटी मद्रास में बीते 1 साल में ये ऐसे 5 मामले हुए हैं जब किसी छात्र ने आत्महत्या की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्राइम ब्रांच को सौंपा गया फातिमा का केस

चेन्नई के कमिश्नर एके विश्वनाथन ने कहा है कि फातिमा लतीफ का केस क्राइम ब्रांच को दे दिया गया है. केंद्रीय क्राइम ब्रांच के साथ एक स्पेशल टीम भी इस मामले में जांच का हिस्सा होगी. कमिश्नर विश्वनाथन ने कहा ''एडिशनल कमिश्नर की अध्यक्षता में एक स्पेशल टीम बनाई गई है जो इस मामले में जांच करेगी. इस केस में सभी कदम उठाए जा रहे हैं ताकि सच सामने आ सके.''

संस्थान का बयान

आईआईटी मद्रास ने इसके बाद बयान जारी किया और लगाए जा रहे आरोपों को निराशाजनक बताया.

IIT मद्रास के छात्र, फैकल्टी और स्टाफ फातिमा लतीफ के असमय और दुर्भाग्यपूर्ण निधन से हैरान और दुखी है. IIT मद्रास कानून के तहत हर तरह का सहयोग और मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है.

संस्थान ने अपने बयान में आगे कहा-

सोशल मीडिया पर संस्थान की ट्रोलिंग और जांच पूरी होने से पहले ही संस्थान का मीडिया ट्रायल निराशाजनक है और संस्थान के स्टाफ और छात्रों को हतोत्साहित करता है. 

संस्थान ने आगे कहा कि वो अपने छात्रों और स्टाफ की मानसिक और शारीरिक अवस्था को बेहतर रखने के लिए प्रयास करता रहता है.

(इनपुट IANS,PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Nov 2019,07:38 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT