advertisement
एक तरफ जहां 500 और 1000 रुपए के नोट बंद हो जाने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों को इस अफरा-तफरी के माहौल में भी व्यापार का मौका मिल गया है. चांदनी चौक इलाके में कुछ लोग 1000 और 500 रुपए के नोट के बदले 400 और 800 रुपए दे रहे हैं.
नरेंद्र मोदी ने 8 नवम्बर को देश को संबोधित करते हुए कहा था कि इससे भ्रष्टाचार और काले धन की समस्या पर रोक लगेगी. लेकिन अगर बिजनेस स्टैण्डर्ड की खबर की मानें तो फोर्ट एरिया मुम्बई के बैंक में काम करने वाले लोगों को पुराने नोट बदल कर नए नोट के लिए अलग-अलग व्यापारियों के ऑफर वाले कॉल आ रहे हैं. कॉल करने वाले लोग उन्हें पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट के बदले नए नोट पर अच्छा इंटरेस्ट देने को तैयार हैं.
बैंकर्स ने बताया कि व्यापारी ऐसी डील लेकर आए हैं जिसमें उन्होंने कहा है कि जो भी पैसे मैं आपको बैंक में जमा करने को दे रहा हूं आप उसका 80 प्रतिशत ही मुझे लौटाएं बाकी 20 प्रतिशत आप खुद रख लें.
पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट के बदले नए 2000, 500 रुपए के नोट के साथ साथ 100-100 रुपए के नोट खरीदने की भी खबर गोवाहाटी और लखनऊ से आ रही है.
नोट बैन किए जाने के ऐलान के बाद आरबीआई और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साफ कहा है कि नोट सिर्फ बैंकों से ही बदलें. किसी से भी न नोट लें और न ही किसी के बहकावे में आकर कम कीमत पर अपने नोट बेचें.
बैंकों में 500 और 1000 के सभी नोट लिए जा रहे हैं. इन नोटों को 30 दिसंबर तक जमा किया जा सकेगा. ऐसे में घबराने की कोई जरूरत नहीं है. आपका पैसा सुरक्षित है और आप इसे उतनी ही कीमत पर बैंक से बदल सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)