Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019खुद एलोपैथी इलाज ले चुके रामदेव अब फैला रहे हैं भ्रम,मुकदमा हो-IMA

खुद एलोपैथी इलाज ले चुके रामदेव अब फैला रहे हैं भ्रम,मुकदमा हो-IMA

कुछ लोग दुर्भावनपूर्ण तरीके से मॉर्डन एलोपैथी ट्रीटमेंट पर कीचड़ उछालने में पीछे नहीं दिख रहे हैं- IMA

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
खुद एलोपैथी इलाज ले चुके रामदेव अब फैला रहे हैं भ्रम,मुकदमा हो-IMA
i
खुद एलोपैथी इलाज ले चुके रामदेव अब फैला रहे हैं भ्रम,मुकदमा हो-IMA
(फोटो:PTI)

advertisement

योगगुरू रामदेव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रामदेव कथित तौर पर एलोपैथी के खिलाफ बोल रहे हैं, अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने रामदेव के खिलाप प्रेस रिलीज जारी की है. IMA की मांग है कि 'स्वास्थ्य मंत्री या तो आरोपों को मान लें और मॉडर्न मेडिकल फेसिलिटी को डिसॉल्व कर दें या रामदेव पर मुकदमा चलाया जाए, महामारी रोग अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हो.'

गुमराह करने के लिए आधारहीन दावे कर रहे हैं रामदेव-IMA

IMA ने कहा है कि एक तरफ कोरोना वायरस महामारी के बीच सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मॉर्डन मेडिसिन एलोपैथी से जुड़े डॉक्टर जंग लड़ रहे हैं. लाखों की जान बचाने में डॉक्टर पहली पंक्ति में खड़े दिखते हैं. 1200 डॉक्टर इस लड़ाई में जान गंवा चुके हैं, इसके बावजूद देशभर के एलोपैथी डॉक्टर लोगों की जान बचाने में जुटे हुए हैं. ऐसे वक्त में कुछ लोग दुर्भावनपूर्ण तरीके से और अवसरवादी रुख अपनाते हुए मॉर्डन एलोपैथी ट्रीटमेंट पर कीचड़ उछालने में पीछे नहीं दिख रहे हैं.

आईएमए ने आगे लिखा है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है जिसमें रामदेव एलोपैथी को ‘ स्टूपिड और दिवालिया साइंस ‘ बता रहे हैं. वो भी रामदेव जिनके बारे सबको पता है कि रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण एलोपैथी ट्रीटमेंट लेते रहे हैं. लेकिन बड़े पैमाने पर लोगों को गुमराह करने के लिए झूठे और आधारहीन दावे कर रहे हैं.

एसोसिएशन ने लिखा है कि दूसरी तरफ रामदेव जो फार्मास्युटिकल यूनिट के कॉरपोरेट दिग्गज हैं, उन्होंने अपनी कंपनी के उत्पादों के बारे में कई झूठे दावे किए हैं, जिसे सब जानते हैं, उनके खिलाफ इसके लिए आपराधिक शिकायत भी दाखिल की जा चुकी है. वो अब फैबिफ्लू, रेमडिसिवर जैसी दवाओं को नाकाम बता रहे हैं.

मुकदमा हो नहीं तो संघर्ष के लिए होंगे मजबूर- IMA

IMA की मांग है कि स्वास्थ्य मंत्री जो खुद मॉर्डन मेडिसिन एलोपैथी की प्रेक्टिस कर चुके हैं वो या तो रामदेव के इन आरोपों को मान कर मॉडर्न मेडिसिन एलोपैथी को खारिज ही कर दें या साहस दिखाते हुए इस शख्स के खिलाफ मुकदमा दाखिल कराएं.

IMA का कहना है कि अगर स्वास्थ्य मंत्री स्वत: संज्ञान नहीं लेते हैं तो एसोसिएशन को संघर्ष के लिए मजबूर होना पड़ेगा और कोर्ट का भी सहारा लेकर सच लोगों तक पहुंचाना होगा.

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर रामदेव का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें रामदेव ये बोलते दिख रहे हैं-

गजब का तमाशा है. एलोपैथी एक ऐसी स्टूपिड और दिवालिया साइंस है कि पहले क्लोरोक्विन फेल हुई, फिर रेमेडिसिवर फेल हुई, फिर एंटीबायटिक इनके फेल हो गए. स्टेरॉयड फेल हो गए, प्लाज्मा थिरैपी पर बैन लग गई और फैबिफ्लू भी फेल है. लोग कह रहे हैं कि ये तमाशा आखिर हो क्या रहा है. बुखार की दवाई उनकी कोई कोरोना पर काम नहीं कर रही है. आप बॉडी का तापमान उतार देते हैं लेकिन टेंपरेचर जिस कारण से आ रहा है उसका निवारण तुम्हारे पास है नहीं तो कैसे ठीक करोगे. मैं बहुत बड़ी बात कह रहा हूं हो सकता है कि इसपर कुछ लोग विवाद करेंगे, लाखों लोगों की मौत एलोपैथी की दवा खाने से हुई है. जितने लोगों की मौत हॉस्पिटल नहीं जाने से, ऑक्सीजन नहीं मिलने से हुई है, उससे ज्यादा की मौत एलोपैथी की दवा मिलने के बाद हुई है. लाखों लोगों की मौत का कारण एलोपैथी है.

क्विंट हिंदी इस वायरल वीडियो और उसके कंटेंट की पुष्टि नहीं करता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT