Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आईएमडी ने जारी किया 'रेड अलर्ट', जानिए दिल्ली समेत देश के अन्य गर्म शहरों का तापमान

आईएमडी ने जारी किया 'रेड अलर्ट', जानिए दिल्ली समेत देश के अन्य गर्म शहरों का तापमान

IMD ने भारत के 10 सबसे ज्यादा गर्म शहरों में बुधवार को अलर्ट जारी कर दिया.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली में बढ़ती गर्मी के कारण आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया.</p></div>
i

दिल्ली में बढ़ती गर्मी के कारण आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया.

फोटोज: PTI

advertisement

भारत के उत्तरी और मध्य भाग मंगलवार को लू की भीषण चपेट में रहे और राजस्थान के चुरू व हरियाणा के सिरसा में तापमान 50 डिग्री पार कर गया. देखा जाए तो दिल्ली का तापमान 9 डिग्री ज्यादा रहा. इसी के चलते आईएमडी ने बुधवार को राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और चंडीगढ़ को 'रेड अलर्ट' पर रख दिया है.

बता दें, इतना ज्यादा तापमान भारत की राजधानी दिल्ली में पहली बार रिकाॅर्ड किया गया. हालांकि, मुंगेशपुर और नरेला में 2022 में ही वैदर स्टेशन स्थापित हुआ था और अभी तक उनके पास पिछले तीन सालों का रिकाॅर्ड हैं. पिछले हफ्ते राजस्थान के चुरू में सबसे ज्यादा तापमान (50.5 डीग्री) दर्ज किया गया था.

दिल्ली के मुंगेशपुर और नरेला में तापमान 49.9 डिग्री रहा जबकि नजफगढ़ में 49.8 डिग्री तापमान रहा.

फोटोज: PTI

भारत के 10 ऐसे क्षेत्र जिनका तापमान मंगलवार को सबसे ज्यादा रहा

चुरू, राजस्थान: 50.5 डिग्री

सिरसा, हरियाणा: 50.3 डिग्री

मुंगेशपुर, दिल्ली: 49.9 डिग्री

झांसी, उत्तर प्रदेस: 49.0 डिग्री

पृथ्वीपुर (निवाड़ी), मध्य प्रदेश: 48.5 डिग्री

डालटनगंज, झारखंड: 47.5 डिग्री

भटिंडा, पंजाब: 47.2 डिग्री

डेहरी, बिहार: 47.0 डिग्री

मुंगेली, छत्तीसगढ़: 47.0 डिग्री

बौध, ओडिशा: 45.9 डिग्री

आईएमडी का बारिश को लेकर पूर्वानुमान

आईएमडी ने बारिश को लेकर भी पूर्वानुमान जताया है. जिसके अनुसार, साइक्लोन रेमल के मद्देनजर गुरुवार 30 मई को पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की संभावना है जो कि 115.5 से लेकर 204.4 मिलीमीटर तक हो सकती है. वहीं 1 जून तक असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है.

इसके अलावा इन दो दिनों में केरल, अंडमान और निकोबार समेत लक्षद्वीप में भी भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में 31 मई तक बादलों की गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT