9PM की बड़ी खबरें: GST से विकास दर हो सकती है 8% के पार

यूपी में बड़े अधिकारियों को ‘आफिस टाइम’ में कभी भी ‘लैंड लाइन’ पर फोन कर सकते हैं सीएम योगी

द क्विंट
भारत
Published:
(फोटो कोलाज: द क्विंट)
i
(फोटो कोलाज: द क्विंट)
null

advertisement

1 .GST से भारत की विकास दर 8 % से ज्यादा हो सकती है: IMF

दुनियाभर के आर्थिक हालात पर नजर रखने वाली इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन, आईएमएफ (IMF) ने कहा है कि जीएसटी लागू होने के बाद भारत की आर्थिक विकास दर 8 फीसदी से ज्यादा हो सकती है. साथ ही टैक्स सिस्टम में सुधार का फैसला विकास दर के लिहाज से काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

(फोटो: iStockphoto)

आईएमएफ के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर ताओ झांग ने कहा है कि ‘‘सरकार ने आर्थिक सुधारों में अहम प्रगति की है जिससे आगे मजबूत और सतत वृद्धि में सहायता मिलेगी.'' आईएमएफ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि जुलाई से लागू किए जाने वाले जीएसटी से भारत की विकास दर 8 तक पहुंच सकती है. क्योंकि जीएसटी से भारत के सभी राज्यों में वस्तुओं और सेवाओं की आवाजाही बढ़ेगी.''

भारत सरकार के आर्थिक सुधारों पर एक सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘हम किए जा रहे काम से काफी प्रभावित हैं. हम उम्मीद करते हैं कि ये काम भविष्य में ज्यादा विकास के लिहाज से फायदेमंद साबित हों.''

झांग ने कहा कि भारत तेजी से बढ़ता आर्थिक बाजार है. उन्होंने कहा कि आईएमएफ का मानना है कि भारत का फाइनेंशियल ईयर 2016-17 में 6.8 फीसदी और 2017-18 में 7.2 फीसदी विकास दर के साथ आगे बढ़ना जारी रहेगा.

2. योगी सरकार की हिदायत, 9 से 6 ऑफिस में रहे अधिकारी

(फोटो: Twitter)

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के लापरवाह अधिकारियों पर लगाम कसने के लिए बड़ा फैसला लिया है.

अब सीएम आदित्यनाथ, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को ‘आफिस टाइम' में कभी भी ‘लैंड लाइन' पर फोन कर सकते हैं. बड़े अधिकारियों को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक ऑफिस में मौजूद रहने की हिदायत दी गई है.

राज्य सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा, ''अधिकारी कोशिश करें कि शाम को 6 बजे तक अपने दफ्तर में रहें. मुख्यमंत्री लैंड लाइन पर बात करने वाले हैं, चाहे वो जिले का कोई भी अधिकारी हो. अगर वो किसी महत्वपूर्ण काम से बाहर है तो उसकी जानकारी आफिस में रहे. डीएम को खासकर दिशानिर्देश है.’’

उन्होंने कहा कि सुबह 9 बजे से 11 बजे तक सभी डीएम और एसएसपी जनता से मिलें. उनकी बात सुनें. उनकी समस्याओं का समाधान करें. लारपावाही पाई जाए तो संबंधित अधिकरियों पर कार्रवाई करें.

शर्मा ने बताया कि 100 दिन के बाद हमारी सरकार एक रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. मैं ISI एजेंट हूं, भारत में रहना चहता हूं

(फोटो: iStockphoto)

दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट में दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे एक शख्स ने खुद के आईएसआई एजेंट होना का दावा किया. उसने कहा कि मैं आईएसआई का एजेंट हूं लेकिन मैं अब और एजेंट बने नहीं रहना चाहता और भारत में रहना चाहता हूं.

मोहम्मद अहमद शेख मोहम्मद रफीक नाम के इस शख्स के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट है. रफीक खुद ही एयरपोर्ट के सहायता केंद्र पर पहुंचा और काउंटर पर खड़ी महिला से कहा कि वो पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी आईएसआई के बारे में जानकारी देना चाहता है.

इसके बाद महिला ने तुरंत सुरक्षा अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. सुरक्षाकर्मियों ने उसे हिरासत में लेकर खुफिया एजेंसियों को इस बारे में बताया.

38 साल का रफीक दुबई से यहां एयर इंडिया की फ्लाइट से पहुंचा था और यहां से उसे काठमांडू जाना था. उसने अगली फ्लाइट छोड़ दी और एयरपोर्ट के सहायता केंद्र पर पहुंचा. अधिकारियों ने बताया कि रफीक को अज्ञात जगह पर ले जाया गया है, जहां उससे केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं और उसके दावे की पुष्टि की जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT