advertisement
जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक जलसे को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्हें 'हम पाकिस्तानी हैं और पाकिस्तान हमारा है' कहते सुना जा सकता है.
गिलानी के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. ट्विटर यूजर्स ने लिखा है, ‘अगर तुम पाकिस्तानी हो और पाकिस्तान तुम्हारा है तो भारत में क्यों रह रहे हो?’
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में गिलानी को एक रैली में भड़काऊ भाषण देते हुए सुना जा सकता है. इसी बीच वह कहते हैं, 'इस्लाम के मोहब्बत से, इस्लाम के ताल्लुक से हम पाकिस्तानी हैं, पाकिस्तान हमारा है.'
इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ भी गिलानी का समर्थन करते हुए देर तक नारेबाजी करती रहती है. ये वीडियो सैयद अली गिलानी के नाम से ही बने एक अन-वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है.
हालांकि, अभी यह नहीं पता चल पाया है कि यह रैली कश्मीर के किस हिस्से में कब और कहां आयोजित की गई थी.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली की तिहाड़ सेंट्रल जेल में बंद अलगाववादी नेता अल्ताफ अहमद शाह के बेटे अनीस-उल-इस्लाम से आंतकी फंडिंग के मामले में पूछताछ की. एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "इस्लाम को एनआईए के समक्ष पेश होने के लिए तलब किया गया था."
अनीस-उल-इस्लाम जम्मू-कश्मीर के पाकिस्तान में विलय की वकालत करने वाले हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी का नाती है. इस्लाम के पिता ने अलगाववादी नेता की बेटी से शादी की है. एनआईए ने इस्लाम के पिता शाह को 2017 में गिरफ्तार किया था.
उस पर मई और जुलाई 2017 में कश्मीर घाटी में हिंसा के लिए आतंकी फंडिंग का मामला दर्ज किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)