Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्वच्छ भारत सर्वेः इंदौर सबसे स्वच्छ, यूपी का गोंडा सबसे गंदा

स्वच्छ भारत सर्वेः इंदौर सबसे स्वच्छ, यूपी का गोंडा सबसे गंदा

स्वच्छता रैंकिंग में सबसे अंतिम स्थान पर रहे 50 शहरों में से आधे शहर उत्तर प्रदेश के हैं

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटो: PTI)
i
(फोटो: PTI)
null

advertisement

स्वच्छ सर्वेक्षण-2017' के अनुसार मध्य प्रदेश का इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है जबकि उत्तर प्रदेश का गोंडा स्वच्छता में सबसे पीछे है. सरकार ने आज यहां इस सर्वेक्षण का परिणाम जारी किया. शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सर्वेक्षण के बारे में घोषणा करते हुए कहा कि 434 शहरों की स्वच्छता रैंकिंग में इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है.

स्वच्छ सर्वेक्षण-2017' के अनुसार टॉप टेन स्वच्छता रैंकिंग वाले शहर

1) इंदौर

2) भोपाल

3) विशाखापत्तनम

4) सूरत

5) मैसूर

6) तिरुचिरापल्ली

7) नई दिल्ली का NDMC एरिया

8) नवी मुम्बई

9) तिरुपति

10) वडोदरा

केंद्र सरकार के ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2017' में देश में इंदौर के पहला स्थान पाने से खुश स्थानीय महापौर मालिनी गौड ने गुरूवार को यह कहा है कि,

हम शहर की जनता के प्रति कृतज्ञ हैं जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुरू किये स्वच्छ भारत अभियान में पूरे उत्साह से सहयोग कर हमें इस मुकाम तक पहुंचाया. हम इस अभियान को आगे भी नये आयाम देंगे
मालिनी गौड, महापौर, इंदौर

महापौर ने शहर में साफ-सफाई की मुहिम में प्रदेश सरकार के सहयोग के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति भी धन्यवाद जताया है. स्वच्छ सर्वेक्षण की इस लिस्ट में भोपाल दूसरे नंबर पर है.

स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 के मुताबिक देश के इन 10 शहरों में सबसे ज्यादा गंदगी है.

1)गोंडा – उत्तर प्रदेश

2) भुसावल – महाराष्ट्र

3) बगहा – बिहार

4) हरदोई – उत्तर प्रदेश

5) कटिहार – बिहार

6) बहराइच – उत्तर प्रदेश

7) मुक्तसर – पंजाब

8) अबोहर – पंजाब

9) शाहजहांपुर – उत्तर प्रदेश

10) खुर्जा – उत्तर प्रदेश

यूपी के शहर सबसे गंदे!

इस सर्वेक्षण के अनुसार इस सूची में गोंडा सबसे अस्वच्छ शहर है और महाराष्ट्र का भुसावल गंदगी के मामले में नंबर-2. 50 स्वच्छ शहरों में गुजरात के सर्वाधिक 12 शहर शामिल हैं. इसके बाद मध्यप्रदेश के 11 और आंध्र प्रदेश के आठ शहर शीर्ष 50 स्वच्छ शहरों में शामिल हैं.स्वच्छता रैंकिंग में सबसे अंतिम स्थान पर रहे 50 शहरों में से आधे शहर उत्तर प्रदेश के हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 May 2017,03:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT