advertisement
स्वच्छ सर्वेक्षण-2017' के अनुसार मध्य प्रदेश का इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है जबकि उत्तर प्रदेश का गोंडा स्वच्छता में सबसे पीछे है. सरकार ने आज यहां इस सर्वेक्षण का परिणाम जारी किया. शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सर्वेक्षण के बारे में घोषणा करते हुए कहा कि 434 शहरों की स्वच्छता रैंकिंग में इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है.
स्वच्छ सर्वेक्षण-2017' के अनुसार टॉप टेन स्वच्छता रैंकिंग वाले शहर
1) इंदौर
2) भोपाल
3) विशाखापत्तनम
4) सूरत
5) मैसूर
6) तिरुचिरापल्ली
7) नई दिल्ली का NDMC एरिया
8) नवी मुम्बई
9) तिरुपति
10) वडोदरा
केंद्र सरकार के ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2017' में देश में इंदौर के पहला स्थान पाने से खुश स्थानीय महापौर मालिनी गौड ने गुरूवार को यह कहा है कि,
महापौर ने शहर में साफ-सफाई की मुहिम में प्रदेश सरकार के सहयोग के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति भी धन्यवाद जताया है. स्वच्छ सर्वेक्षण की इस लिस्ट में भोपाल दूसरे नंबर पर है.
स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 के मुताबिक देश के इन 10 शहरों में सबसे ज्यादा गंदगी है.
1)गोंडा – उत्तर प्रदेश
2) भुसावल – महाराष्ट्र
3) बगहा – बिहार
4) हरदोई – उत्तर प्रदेश
5) कटिहार – बिहार
6) बहराइच – उत्तर प्रदेश
7) मुक्तसर – पंजाब
8) अबोहर – पंजाब
9) शाहजहांपुर – उत्तर प्रदेश
10) खुर्जा – उत्तर प्रदेश
इस सर्वेक्षण के अनुसार इस सूची में गोंडा सबसे अस्वच्छ शहर है और महाराष्ट्र का भुसावल गंदगी के मामले में नंबर-2. 50 स्वच्छ शहरों में गुजरात के सर्वाधिक 12 शहर शामिल हैं. इसके बाद मध्यप्रदेश के 11 और आंध्र प्रदेश के आठ शहर शीर्ष 50 स्वच्छ शहरों में शामिल हैं.स्वच्छता रैंकिंग में सबसे अंतिम स्थान पर रहे 50 शहरों में से आधे शहर उत्तर प्रदेश के हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)