केरल में 21 साल की ये छात्रा बन सकती हैं मेयर

मैं अपनी शिक्षा जारी रखते हुए ,मेयर के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करुंगी :आर्या राजेंद्रन

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
आर्या राजेंद्रन
i
आर्या राजेंद्रन
null

advertisement

माकपा ने 21 साल की आर्या राजेंद्रन को मेयर प्रत्याशी के रूप में चुना है. पार्टी की जिला समिति और राज्य समिति ने उनकी उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है. आर्या राजेंद्रन बीएससी गणित की छात्रा हैं और पार्टी की छला क्षेत्र समिति की सदस्य भी .

वह देश की सबसे कम उम्र की मेयर होंगी और इसके साथ पार्टी नेतृत्व को उम्मीद है कि अब और शिक्षित महिलाएं नेतृत्व की भूमिका में सामने आएंगी.

पार्टी ने हाल ही में संपन्न स्थानीय निकाय चुनावों में 100 सदस्यीय परिषद में 51 सीटें जीती हैं. 35 सीटों के साथ बीजेपी यहां मुख्य विपक्षी पार्टी है. कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ को 10 पार्षदों के साथ तीसरा स्थान मिला था. निगम में चार निर्दलीय पार्षद भी जीते हैं.

आर्या राजेंद्रन का कहना है, “यह पार्टी का निर्णय है और मैं इसका पालन करुंगी. चुनाव के दौरान, लोग मुझे पसंद करते थे क्योंकि मैं एक छात्रा हूं और लोग अपने प्रतिनिधि के तौर पर एक शिक्षित व्यक्ति को चाहते थे. मैं अपनी शिक्षा जारी रखूंगी और मेयर के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करुंगी.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT