मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लखनऊ महापंचायत में राकेश टिकैत की मांग MSP कानून बने,अजय मिश्रा को बर्खास्त करें

लखनऊ महापंचायत में राकेश टिकैत की मांग MSP कानून बने,अजय मिश्रा को बर्खास्त करें

Lucknow Mahapanchayat में किसान बोले- शीत कालीन सत्र में बिल रद्द होने का वह लोग इंतजार करेंगे.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>राकेश टिकैत</p></div>
i

राकेश टिकैत

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान भले ही कर चुके हों, लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा आंदोलन को आगे बढ़ाने की रणनीति तैयार कर रहा है. इसी के तहत, सोमवार को राजधानी लखनऊ में इको गार्डेन पार्क पर किसान मोर्चा की महापंचायत में राकेश टिकैत पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि

एमएसपी कानून बने और आंदोलन के दौरान मरने वाले 750 किसानों को शहीद का दर्जा दिया जाए. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त भी करें, साथ ही एमएसपी पर कानून बनना चाहिए. दूध के लिए भी एक नीति आ रही है उसके भी हम खिलाफ हैं, बीज कानून भी है. इन सब पर बातचीत करना चाहते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राकेश टिकैत ने असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि सीएए कानून वापसी हो वरना यूपी को शाहीन बाग बना देंगे. टिकैत ने कहा कि ओवैसी और बीजेपी के बीच चाचा-भतीजा वाली बॉन्डिग है. उन्हें इस बारे में टीवी पर बात नहीं करनी चाहिए, वे सीधे पूछ सकते हैं.

मोर्चा से जुड़े नेताओं की दलील है कि शीत कालीन सत्र में बिल रद्द होने का वह लोग इंतजार करेंगे. लखनऊ की महापंचायत के साथ मोर्चा के लोग सरकार पर इसको लेकर और ज्यादा दबाव बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

संयुक्त किसान मोर्चा अब फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून बनाने पर अड़ा है. मोर्चे की ओर से कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार लगातार इस मुद्दे पर किसानों को गुमराह कर रही है कि एमएसपी लागू थी, लागू है और लागू रहेगी, जबकि हकीकत यह है कि किसानों की उपज औने-पौने दामों पर खरीदी जा रही है. संसद से कृषि बिल पास होने और कानून बनने के बाद से किसानों का आंदोलन चल रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 22 Nov 2021,01:33 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT