advertisement
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पिछले 30 घंटे से गोलीबारी जारी है. मिनी सचिवालय की निर्माणाधीन इमारत सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ से लोगों की ईद की खुशी फीकी पड़ गई है.
लोगों में दहशत का माहौल है. मंगलवार को ईद है पर पुंछ में गोलियों की तड़तड़ाहट कम नहीं हो रही. स्थानीय लोग इसे लेकर दुखी हैं. उनका कहना है कि यह पाकिस्तान की ओर से ईद के मौके पर की गई ये एक शर्मनाक हरकत है.
इमारत और इसके आसपास के इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है और गोलीबारी जारी है. सुरक्षाबलों के मुताबिक, इमारत में अभी भी 4-5 आतंकी हो सकते हैं. इस मुठभेड़ के जारी रहने की अाशंका है. लोग ईद की खुशियां खुलकर नहीं मना पाएंगे.
मुठभेड़ में अबतक कुल पांच लोग घायल हो चुके हैं जिनमें तीन पुलिसकर्मी, एक नागरिक और तीन जवान शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)