advertisement
सहारा प्रमुख सुब्रत राॅय को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने सहारा ग्रुप की एंबी वैली संपत्ति की नीलामी प्रक्रिया को रोकने की याचिका को खारिज कर दिया है. 34 हजार करोड़ कीमत की ये टॉउनशिप अपने आप में बेहद खास है. माना जाता है कि इसकी खूबसूरती और चमक-दमक यूरोप के किसी भी खास जगह को मात दे सकती है.
आइए जानते हैं एंबी वैली के बारे में कुछ खास बातें:
10,600 एकड़ में फैली एंबी वैली मुंबई के लोनवाला से 23 किलोमीटर की दूरी पर है. एंबी वैली को भारत की पहली प्लांड हिल सिटी भी कहा जाता है.
इस टॉउनशिप में आवासीय और कॉमर्शियल, दोनों संपत्तियां हैं. सुरक्षा के लिहाज से बात करें, तो यहां ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी है. यानी बिना निमंत्रण के अंदर पहुंच पाना नामुमकिन है.
एंबी वैली में कई सितारों के अपने बंगले भी हैं. इसमें क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड तक के कई नामचीन चेहरे शामिल हैं. साल 2003 विश्वकप के बाद एंबी वैली में सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सौरव गांगुली समेत पूरी क्रिकेट टीम को 7 कमरों का डीलक्स अपार्टमेंट दिया गया था.
प्राकृतिक खूबियों से भरपूर इस टॉउनशिप की लोकप्रियता का आलम ये है कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय का बंगला भी इस टॉउनशिप में हैं.
यहां रहने वाले ज्यादातर लोगों के पास अपना प्राइवेट जेट है, जिसके लिए सहारा ग्रुप ने टॉउनशिप में प्राइवेट रनवे भी बना रखा है.
बेहद मनमोहक वादियों के बीच बसी एंबी वैली वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटल और स्कूल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. ऐसी सुविधाएं ही इसे देश का पहला प्लांड हील सिटी बनाती हैं.
स्पोर्ट्स की बात करें तो वॉटर स्पोर्ट्स, एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे इवेंट्स यहां होते रहते हैं. साथ ही बाइक और कार रेसिंग के लिए अलग से सुविधाएं हैं.
एंबी वैली के गोल्फ कोर्स में बॉलीवुड के कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. बेहतरीन सुविधाओं से लैस ये गोल्फ कोर्स टाउनशिप को खास बनाता है.
नामचीन लोग एंबी वैली में शादी के समारोह को आयोजित करते हैं. यहां शादियां कराने के लिए लोगों को अच्छा खास खर्च करना पड़ता है, जो आम लोगों की पहुंच से बाहर है.
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)