Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तस्वीरों में भारत: कश्मीर की भारी बर्फबारी से सवर्ण आरक्षण तक...

तस्वीरों में भारत: कश्मीर की भारी बर्फबारी से सवर्ण आरक्षण तक...

देखें बीते हफ्ते भारत की बड़ी घटनाओं को तस्वीरों में

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
रविवार 6 जनवरी को कुंभ मेले में पेशवाई के लिए जाते हुए किन्नर अखाड़ा के सदस्यों के साथ कलाकार.
i
रविवार 6 जनवरी को कुंभ मेले में पेशवाई के लिए जाते हुए किन्नर अखाड़ा के सदस्यों के साथ कलाकार.
(फोटो: एपी/राजेश कुमार सिंह)

advertisement

सुर्खियों और खबरों से अलग, क्विंट हिंदी पेश करता है इस हफ्ते के भारत की खास तस्वीरें. ये तस्वीरें 6 जनवरी 2019 से 11 जनवरी 2019 के बीच की हैं.

इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल के मौके पर दुनिया के सबसे ऊंची मूर्ती स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास उड़ती हुई एक पतंग. कई देशों के पतंगबाजों ने इस फेस्टिवल में हिस्सा लिया.(फोटो: एपी/अजीत सोलंकी)
गुरुवार, 10 जनवरी को सरकारी नौकरियों में गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण वाले विधेयक के पास हो जाने के बाद बीजेपी समर्थक के जश्न मनाते हुए.(फोटो: एपी/ रजनीश ककड़े)
गुरुवार, 10 जनवरी कोे चेन्नई में रजनीकांत के फैंस फिल्म ‘पेट्टा’ का जश्न मनाते हुए और फिल्म के पोस्टर को दूध से नहाते हुए.(फोटो: एपी/ आर पर्थिभन)
सोमवार, 7 जनवरी को श्रीनगर में बर्फ से ढकी एक सड़क पर खड़ा एक अर्द्धसैनिक बल का जवान.(फोटो: एपी/मुख्तार खान)
गुरुवार, 10 जनवरी को राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलते बॉलीवुड के सितारे.(फोटो: ट्विटर)
बुधवार, 9 जनवरी को मुंबई में वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर 32,000 बीईएसटी के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण धारावी डिपो में खड़ी बसें.(फोटो: पीटीआई)
सोमवार, 7 जनवरी को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को चूमते हुए. भारत ने ये ऐतिहासिक सीरीज 2-1 से जीती.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
तीन तलाक बिल के विरोध में कोलकाता में एक मुस्लिम महिला विरोध में प्लेकार्ड के साथ शामिल हुई. प्लेकार्ड पर ‘तलाक’ लिखा था.(फोटो:एपी/बिकास दास)
सोमवार, 7 जनवरी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस(बाएं) और विवेक ओबेरॉय फिल्म नरेंद्र मोदी के पोस्टर लॉन्च के दौरान फोटो खिंचाते हुए.(फोटो: एपी/ रफिक मकबूल)
मंगलवार, 8 जनवरी को असम में एक खाली सड़क पर कुछ लड़के क्रिकेट खेलते हुए. असम में ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन(आसू) और नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन(नेसो) की तरफ से 11 घंटे की हड़ताल बुलाई गई थी.(फोटो: एपी/अनुपम नाथ)
गुरुवार, 10 जनवरी को नई दिल्ली में सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर आलोक वर्मा को पद से हटा दिया गया. उससे पहले 9 जनवरी को सीबीआई मुख्यालय में आते हुए पूर्व सीबीआई चीफ.(फोटो:पीटीआई/मानवेंद्र वशिष्ट)
बुधवार, 9 जनवरी को कोलकाता में माकपा के एक सदस्य को पुलिस हिरासत में लेती हुई. कई ट्रेड यूनियनों की ओर से दो दिन की हड़ताल बुलाई गई, जिसके दूसरे दिन पुलिस कार्रवाही करते हुए.(फोटो:एपी/बिकास दास)
भारतीय फुटबॉल स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री को साथी खिलाड़ी गले लगाते हुए. एशियन कप के इस मैच में भारत ने थाईलैंड कोे 4-1 से हराया. 1964 के बाद एशिया कप में ये भारत की पहली जीत है. इस मैच में सुनील के 2 गोल दागने के साथ ही वो इंटरनेशनल फुटबॉल में लियोनल मेसी को पछाड़ते हुए दूसरे सबसे ज्यादा गोल दागने वाले प्लेयर बन गए हैं. वो अब सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो से पीछे हैं.(फोटो: ट्विटर/भारतीय फुटबॉल टीम)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT