Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तस्वीरों में: कर्ज माफी और MSP से कहीं बड़ी हैं किसानों की मांगें

तस्वीरों में: कर्ज माफी और MSP से कहीं बड़ी हैं किसानों की मांगें

तस्वीरें के जरिए समझिए दिल्ली पहुंचे हुए किसानों का दर्द

सृष्‍ट‍ि त्‍यागी
भारत
Updated:
#KisanMuktiMarch: तस्वीरें में समझिए किसानों की परेशानियां
i
#KisanMuktiMarch: तस्वीरें में समझिए किसानों की परेशानियां
(फोटो: The Quint)

advertisement

देर शाम का वक्त है और हजारों किसान दिल्ली के अलग-अलग कोनों से रामलीला मैदान तक लगातार 12 घंटे पैदल चलकर पहुंच चुके हैं, ऐसे में अब रात में उनके थोड़ा आराम करने का वक्त है. कई किसान सो गए हैं लेकिन कुछ अभी भी बेचैन हैं और मीडिया से अपनी परेशानियों को साझा कर रहे हैं. थोड़ी थोड़ी देर में, कुछ स्वंयसेवक वहां बैठे लोगों को चाय के लिए पूछ रहे थे.

‘जय जवान, जय किसान’ के नारे लगाते हुए किसान(Photo: The Quint)  

भाउसाहेब सलुंके महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के अकोला से दिल्ली पहुंचे हैं. वो चौथी बार दिल्ली आए हैं और इस बार उन्हें मदद की उम्मीद है.

भाउसाहेब के पास 5 एकड़ जमीन है और वो मक्के, गेहूं और सोयाबीन की खेती करते हैं. (Photo: The Quint)  
मेरी चार बेटियां, एक बेटा और एक पत्नी हैं. ये हमारी रिटायरमेंट की उम्र है लेकिन क्योंकि खेती से कोई आमदनी होती नहीं इसलिए मुझे और मेरी पत्नी को नौकरी करनी पड़ती है. हम दोनों को 6-6 हजार रुपए मिलते हैं. वो एक तंबाकू फैक्ट्री में काम करती है तो वहीं मैं एसबीआई एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड हूं. हमारी हालत देखकर, मेरा बेटा खेती को अपनाना नहीं चाहता.
(Photo: The Quint)  
हमारा भारी नुकसान हुआ इसलिए मेरे पति ने आत्महत्या कर ली. प्रशासन मेरी परेशानियों को नहीं समझता है. मैं एक दिन में 150-200 रुपए कमाती हूं. मैं कैसे 5 लाख का लोन भरूं?  और इस साल मैंने जो कपास बोई थी वो भी खराब हो गई. मेरी जिंदगी बहुत मुश्किल है.
सरोजा के पास 12 साल के बेटे और बूढ़ी सास की जिम्मेदारी है.(फोटो: The Quint)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
किसान बचाओ, देश बचाओ(फोटो: The Quint)
‘पति नहीं है, छोड़कर चला गया. किधर गया मालूम नहीं : गौरम्मा(Photo: The Quint)  

43 साल की गौरअम्मा कर्नाटक से है और हर महीने 6 हजार रुपए कमाती है जिसमें से 3 हजार किराए के देती है. वो कहती है कि उसका पति उसे छोड़ कर चला गया और कभी लौट कर नहीं आया. अपने पति के जिक्र पर बार-बार उसकी आंखें भर आती हैं.

किसान थके हुए थे लेकिन जोश भरपूर था(Photo: The Quint)  
उत्तरप्रदेश के बरेल जिले के बहेरी गांव के जसवीर सिंह पर इस वक्त 10 लाख का कर्ज है.(Photo: The Quint)  
30 नवंबर को किसान संसद मार्ग की ओर अपना रुख करेंगे.(Photo: The Quint)  
“प्लीज जिस तरह से हो सके हमारी मदद करें”  (Photo: The Quint)  
क्या देश के आम लोगों को खाना खिलाने वाले किसानों की थाली भर पाएगी सरकार? (Photo: The Quint)  

30 नवंबर को ये किसान संसद मार्ग की ओर रुख करेंगे. किसान मांग रखेंगे कि सरकार किसानों की परेशानियों को लेकर स्पेशल पार्लियामेंट सेशन बुलाए और कर्जमाफी और मिनिमम सपोर्ट प्राइज से जुड़े दो बिल पास करे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Nov 2018,10:44 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT