तस्वीरों में: भारत इस हफ्ते (13 अगस्त- 19 अगस्त 2016)

देखिए इस हफ्ते की कहानी, तस्वीरों की जुबानी.

जसकीरत सिंह बावा
भारत
Published:
गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में देवधानी त्योहार के दौरान बलि के लिए अपने कंधे पर बकरी ले जाता पुजारी. (फोटो: AP/अनुपम नाथ) 
i
गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में देवधानी त्योहार के दौरान बलि के लिए अपने कंधे पर बकरी ले जाता पुजारी. (फोटो: AP/अनुपम नाथ) 
null

advertisement

हेडलाइंस और सुर्खियों से परे द क्विंट आपके लिए भारत की एक अलग तस्वीर लेकर आया है. देखिए इस हफ्ते की कहानी, तस्वीरों की जुबानी.

15 अगस्त को लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफिले के आने से पहले एक गिलहरी को दूर भगाते रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर (बाएं). (फोटो: AP/मनीष स्वरूप )
भारतीय हाथी ‘बंगनहादुर’, जो बांग्लादेश में 1700 किलोमीटर दूर तक पानी के बहाव के साथ चला गया था. बंगनहादुर का बांग्लादेश में निधन हो गया. (फोटो: AP)
श्रीनगर में जारी कर्फ्यू के बाद बिखरे पत्थर के साथ एक सैनिक की पानी में दिखती छवि. (फोटो: AP/डार यासीन )
इलाहाबाद में बारिश के दौरान साइकिल से सड़क पार करती लड़की. (फोटो: Reuters/जितेंद्र प्रकाश)
पारसी नव वर्ष के अवसर पर मुंबई में एक पारसी परिवार. (फोटो: AP/रफीक मकबूल ) 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नई दिल्ली, रायसीना हिल के सामने से गुजरता एक साईकिल सवार. (फोटो: Reuters/अदनान आबिदी )
अहमदाबाद में स्वतंत्रता दिवस पर एक मार्च के दौरान गुब्बारों को देखते लोग. (फोटो: Reuters/अमित दवे ) 
मुंबई के एक रेडलाइट एरिया में रक्षाबंधन के त्योहार समारोह के दौरान एक किन्नर नाचते हुए. (फोटो: Reuters/डेनिश सिद्दीकी )
अहमदाबाद में रक्षाबंधन के अवसर पर एक मंदिर में ब्राह्मण और सवर्ण हिंदू “जनेऊ” (पवित्र धागा) धारण करते हुए जिसे “यज्ञोपवित” कहा जाता है और प्रार्थना करते हुए. (फोटो: Reuters/अमित दवे )
इलाहाबाद में आए बाढ़ के बाद घर के बाहर बैठा एक आदमी और उसे लेने आता नाव. (फोटो: Reuters/जितेंद्र प्रकाश) 

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT