तस्वीरों में: भारत इस हफ्ते(19 नवंबर से 25 नवंबर,2016)

भारत की कुछ चुनिंदा तस्वीरें

जसकीरत सिंह बावा
भारत
Published:
 बेंगलुरु में एक बेघर आदमी सड़क किनारे अपनी भूख मिटाता हुआ. (फोटो: Reuters/अभिषेक एन चिनप्पा)
i
बेंगलुरु में एक बेघर आदमी सड़क किनारे अपनी भूख मिटाता हुआ. (फोटो: Reuters/अभिषेक एन चिनप्पा)
null

advertisement

श्रीनगर में आग लग जाने से आंखों के आगे तबाह होता एक घर. ( फोटो:Reuters)
नई दिल्ली में हाफ मैराथन का सीन. (फोटो: AP/
दिल्ली में सड़क किनारे पेंट करने में व्यस्त औरत और वहीं उसकी नन्हीं बच्ची मां का पल्लू थामे हुए. (फोटो: Reuters / कैथल मैकनॉटन)
लोगों की भीड़ को बैंक के अंदर आने से रोकता अहमदाबाद का एक पुलिस. पुलिसकर्मी बैंक का गेट बंद कर रहा है. (फोटो: Reuters / अमित दवे)
राजनीतिक प्रतिद्वंदी राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम नई दिल्ली संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान. (फोटो: PTI/ मानवेंदर वशिष्ठ)
मुंबई में एक सामूहिक विवाह समारोह में 22 मुस्लिम जोड़े एक साथ शादी के बंधन में बंधे. (फोटो: AP / रजनीश काकड़े)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
नौसेना का एक अधिकारी मुंबई में आईएनएस चेन्नई के कमीशनिंग सेरेमनी के दौरान हाथ में तलवार और मोबाइल पकड़े हुए. (फोटो: AP / रजनीश काकड़े)
श्रीनगर में डल झील में ठंड और कोहरे के बीच अपनी उड़ान भरता चील. कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में शीत लहर से हवाई यात्रा प्रभावित हो रही है. (फोटो: AP/ डार यासीन)
रविवार को पुखरायां में हुए ट्रेन हादसे में एक बचाव कार्यकर्ता गाड़ी के अवशेष को हटाने की कोशिश करता हुआ. (फोटो: Reuters / जीतेंद्र प्रकाश)
अगरतला में डूबते हुए सूरज के साथ साइकिल पर सवारी करते लड़के. (फोटो: Reuters/ जयंत डे)
500 रुपये और 1000 के नोट बंद होने पर अहमदाबाद में कांग्रेस पार्टी के समर्थकों ने सड़क पर दूध बहा कर विरोध प्रदर्शन किया. (फोटो: Reuters /अमित दवे)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT