तस्वीरों में: भारत इस हफ्ते (27 फरवरी 2016 से 4 मार्च 2016)

सुर्खियों से आगे और पर्दे के पीछे की एक जुदा तस्वीरें 

जसकीरत सिंह बावा
भारत
Updated:
2 मार्च को नई दिल्ली में प्रोटेस्ट के दौरान हुई पुलिसिया कार्रवाई में वॉटर कैनन के सामने टिकने की कोशिश करता कांग्रेसी कार्यकर्ता, जिसने हाथ में महात्मा गांधी की तस्वीर पकड़ रखी थी. (फोटो: एपी/अल्ताफ कादरी)
i
2 मार्च को नई दिल्ली में प्रोटेस्ट के दौरान हुई पुलिसिया कार्रवाई में वॉटर कैनन के सामने टिकने की कोशिश करता कांग्रेसी कार्यकर्ता, जिसने हाथ में महात्मा गांधी की तस्वीर पकड़ रखी थी. (फोटो: एपी/अल्ताफ कादरी)
null

advertisement

सुर्खियों से आगे और पर्दे के पीछे की एक जुदा तस्वीर देखिए ‘द क्विंट’ की वीकली सीरीज ‘भारत इस हफ्ते’ में.

हाथ उठाकर आरक्षण आंदोलन की हुंकार भरते पटेल समुदाय के लोग. हाल ही में पटेल समाज के हजारों लोग गुजरात के महेसना कस्बे में आरक्षण की मांग को लेकर हुई रैली में शामिल हुए थे. (फोटो: रॉयटर्स/अमित दवे)
अहमदाबाद में जूलरी शॉप के बाहर बैठे गुजरात पुलिस के कुछ सिपाही. यह फोटो उस दिन की है, जब देशभर के ज्वैलर्स ने 1 प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाए जाने के सरकार के फैसले के विरोध में तीन दिन की हड़ताल का फैसला किया था. (फोटो: एपी/अजीत सोलंकी)
नई दिल्ली में ऊंची मीनारों के बीच मिट्टी के पुराने पारंपरिक चूल्हे का इस्तेमाल करती एक महिला. (फोटो: एपी)
पुरानी दिल्ली के एक व्यस्त बाजार में टकटकी बांधकर एक रिक्शावाले को देखता आदमी. (फोटो: रॉयटर्स)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
धान की बुआई के लिए पौध उठाता एक मजदूर किसान. यह फोटो महाराष्ट्र के करजात जिले में 1 मार्च को ली गई. (फोटो: रॉयटर्स/दानिश सिद्दकी)
कोलकाता में कुकिंग ऑयल के खाली कनस्तरों से भरा एक रिक्शा खींचता मजदूर. फोटो 2 मार्च की है. (फोटो: रॉयटर्स/रूपक डे चौधरी)
कोलकाता में गंगा के घाट पर होने वाली तेल मालिश बेहद मशहूर है. (फोटो: रॉयटर्स/रूपक डे चौधरी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Mar 2016,09:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT