तस्वीरों में: भारत इस हफ्ते (29 अगस्त - 2 सितंबर)

तस्वीरें जो हैडलाइंस के पीछे अनदेखी रह गई, भारत के कुछ ऐसे छुए-अनछुए पल तस्वीरों में.

जसकीरत सिंह बावा
भारत
Published:
बेंगलुरु में थिएटर के अंदर एक माइथोलॅाजिकल नाटक की शुरुआत से पहले बैक स्टेज लाइट्स चेक करता एक रंगमंच कलाकार. 31 अगस्त 2016. (फोटो: Reuters/अभिषेक एन चिनप्पा)
i
बेंगलुरु में थिएटर के अंदर एक माइथोलॅाजिकल नाटक की शुरुआत से पहले बैक स्टेज लाइट्स चेक करता एक रंगमंच कलाकार. 31 अगस्त 2016. (फोटो: Reuters/अभिषेक एन चिनप्पा)
null

advertisement

हेडलाइंस और सुर्खियों से परे द क्विंट आपके लिए भारत की एक अलग तस्वीर लेकर आया है. देखिए इस हफ्ते की कहानी, तस्वीरों की जुबानी.

श्रीनगर में हड़ताल के दौरान अपने घर में बेचने के लिए सूप तैयार करता एक कश्मीरी कुक. (फोटो: AP/मुख्तार खान)

घाटी में शनिवार को अलगावादियों के बंद के बीच लगातार 57वें दिन कर्फ्यू जारी हैं.

माथे और आंखों पर अनुष्ठान पट्टी बांध धर्मशाला के सुगलखांग मंदिर में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को सुनते उनके भक्त. 6 मई 2016. (फोटो: AP/अश्विनी भाटिया )

एशियाई बौद्धों के अनुरोध पर आयोजित किए गए इस चार दिवसीय कार्यक्रम का समापन गुरुवार को हुआ.

कोलकाता में गणेश चतुर्थी महोत्सव से पहले भगवान गणेश की मूर्ति बनाता एक कारीगर. 29 अगस्त 2016. (फोटो: Reuters/ रुपक डी चौधरी)
श्रीनगर में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस वाहन पर पत्थर फेंकने का प्रयास करते प्रदर्शनकारी. (फोटो: Reuters/ डेनिश इस्माइल)
मुंबई में अरब सागर के तट पर शाम का नजारा. (फोटो: AP/ रजनीश ककाड़े)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
नई दिल्ली में एक पुल के नीचे बारिश से बचता आदमी. 31 अगस्त, 2016. (फोटो: Reuters/ कैथल मैकनॉटन)
कोलकाता में रेल की पटरियों के बीच जानवर की रंगी हुई खाल सूखने के लिए डालता एक आदमी. (फोटो: Reuters/ रुपक डी चौधरी )
कोलकाता में मिशनरीज ऑफ चैरिटी द्वारा चलाये जाने वाले ‘निर्मल हृदय’ संस्था में एक बेसहारा को गले लगाता विदेशी. (फोटो: AP/ बिकास दास)
अहमदाबाद में एक स्टील फर्नीचर यूनिट में काम करता वेल्डिंग वर्कर. (फोटो: Reuters/ अमित दवे )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT