तस्वीरों में: भारत इस हफ्ते (29 जनवरी से 3 फरवरी)

कुछ तस्वीरें जो कह रही हैं भारत की कहानी

जसकीरत सिंह बावा
भारत
Published:
फोटो: रॉयटर्स
i
फोटो: रॉयटर्स
null

advertisement

गणतंत्र दिवस की 'बीटिंग द रीट्रीट' सेरेमनी, एक ट्रांसजेंडर मॉडल जो बना रही है इतिहास, सरस्वती पूजा की तैयारी, अपने काडर में जयललिता का चार्म अब भी बरकरार. कहानियों से परे, कुछ तस्वीरें जो कह रही हैं ढेरों कहानियां. तस्वीरों में देखिए इस हफ्ते का भारत:

कोलकाता में गंगा नदी के किनारे एक महिला अपने रामू नाम के बंदर का सिर सहलाती हुई. (फोटो: रॉयटर्स)
अंजली लामा, नेपाल की ट्रांसजेंडर मॉडल, स्टेज के पीछे लैक्मे फैशन वीक के दौरान (फोटो: AP)
कोलकाता में सरस्वती पूजा के पहले गेंदे के फूलों की डिलीवरी करने से पहले. (फोटो: रॉयटर्स)
एआईएडीएमके के एमपी अपनी जेबों में पूर्व सीएम जयललिता की तस्वीर रखते हुए (फोटो: PTI)
अहमदाबाद में अपने खेतों में काम करते हुए किसान (फोटो: रॉयटर्स) 
इलाहाबाद में गंगा किनारे पूजा और ध्यान में लगे साधू (फोटो: रॉयटर्स)
अहमदाबाद में अलाव तापते हुए एक शख्स (फोटो: रॉयटर्स)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT