तस्वीरों में: भारत इस हफ्ते (30 जुलाई - 5 अगस्त)

खबरों और अखबरों के बीच तस्वीरों की बयानी भारत की इस हफ्ते की कहानी.

जसकीरत सिंह बावा
भारत
Published:
मुंबई की झुग्गी बस्ती  निर्माणाधीन ईमारत के अंदर खड़ी हुई एक लड़की. (फोटो: रॉयटर्स / डेनिश सिद्दीकी)
i
मुंबई की झुग्गी बस्ती निर्माणाधीन ईमारत के अंदर खड़ी हुई एक लड़की. (फोटो: रॉयटर्स / डेनिश सिद्दीकी)
null

advertisement

खबरों से हट कर और पर्दे के पीछे, Quint आप के लिए लाया है भारत के अलग अलग हिस्से का खास स्नैपशॉट

हैदराबाद में एक कलाकार “बोनालु” त्योहार के दौरान आग के साथ खेलता हुआ. ‘बोनालु’ काली देवी को समर्पित तेलंगाना का एक महीने लंबा चलने वाला हिंदू लोक त्योहार है। (फोटो: एपी फोटो / महेश कुमार ए)
मुंबई में एक टिकट विक्रेता थिएटर के बाहर ग्राहकों के लिए इंतजार करता हुआ. (फोटो: रॉयटर्स / शैलेश Andrade)
मुंबई में एक झुग्गी बस्ती में एक आदमी नाई की दुकान के अंदर दाढ़ी बनवाता हुआ. (फोटो: रॉयटर्स / डेनिश सिद्दीकी)
पूर्वी असम के गुवाहाटी के मोरीगांव जिले में बाढ़ प्रभावित गॉव वाले नाव के जरिएअपनी भेड़ों को ले जाते हुए. (फोटो: एपी फोटो / अनुपम नाथ, फाइल)
राजस्थान के पुष्कर झील में एक स्थित मंदिर के बाहर खड़ी हुई एक गाय. (फोटो: रॉयटर्स / हिमांशु शर्मा)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मुंबई में एक कार्यकर्ता छोटे पैमाने की इकाई में घर के अंदर की कुछ चीजों का निर्माण करते हुए. (फोटो: रॉयटर्स / डेनिश सिद्दीकी)
मुंबई में एक आदमी भारी बारिश के दौरान सड़क पर अपनी साइकिल ले जाते हुए. (फोटो: रॉयटर्स / शैलेश Andrade)
मुंबई में मानसून की बारिश के दौरान एक महिला सड़क पर स्कूली बच्चों को ले जाते हुए. (फोटो: रॉयटर्स / डेनिश सिद्दीकी)
श्रीनगर में कर्फ्यू के दौरान एक सैनिक गार्ड एक आदमी के घर के दरवाजे पर खड़े होकर सुरक्षा करते हुए. (फोटो: एपी फोटो / मुख्तार खान)
इलाहाबाद में एक कावड़िया अपने परिवार और समाज की भलाई के लिए गंगा नदी के पवित्र जल से अपने पटाले को भरते हुए जाता हुआ. (फोटो: रॉयटर्स / जितेंद्र प्रकाश)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT