तस्वीरों में: भारत इस हफ्ते (9-15 अप्रैल, 2016)

इस हफ्ते के कुछ वो पहलू, जो आप देख नहीं पाए

जसकीरत सिंह बावा
भारत
Published:
अमदाबाद में सूफी संत महमूद शाह बुखारी की बरसी पर सालाना जलसा होता है. यह एक बड़े स्तर का आयोजन होता है. इस मौके पर एक मुस्लिम बच्चे का चेहरा गोदता एक शख्स. (फोटो: रॉयटर्स/अमित दवे)
i
अमदाबाद में सूफी संत महमूद शाह बुखारी की बरसी पर सालाना जलसा होता है. यह एक बड़े स्तर का आयोजन होता है. इस मौके पर एक मुस्लिम बच्चे का चेहरा गोदता एक शख्स. (फोटो: रॉयटर्स/अमित दवे)
null

advertisement

सुर्खियों से आगे और पर्दे के पीछे की एक जुदा तस्वीर, देखिए ‘द क्विंट’ की वीकली सीरीज ‘भारत इस हफ्ते’ में.

भीम राव अंबेडकर की जयंती इस साल काफी धूमधाम से मनाई गई. मुंबई में उनके स्मारक पर आने-जाने वालों का हुजूम रहा. स्मारक में लगे बाबा साहेब के एक फोटो में आगंतुकों का प्रतिबिंब साफ देखा जा सकता है. (फोटो: एपी / रजनीश)
ये आग रस्मों की है, जिसे कोलकाता में देखा गया. यहां एक आदमी आग में धूप पाउडर फेंककर उसे सुलगा रहा है. जबकि हिंदू महिला श्रद्धालु सीतला पूजा कर रही हैं. इस पूजा के दौरान महिलाओं को सिर के ऊपर आग का बर्तन रखकर उसका संतुलन बनाना होता है. (फोटो: एपी / बिकास दास)
यह फोटो है इलाहाबाद में गंगा नदी के तट का, जहां गर्मी की शुरूआत के साथ आंधियों का दौर चलता है. उसी धूल के तूफान के बीच अपने चेहरे को बचाता एक आदमी. (फोटो: रॉयटर्स / जितेंद्र प्रकाश)
दिल्ली नगर निगम की महिला कर्मचारियों का एक झुंड इंडिया गेट से सटे युद्ध स्मारक के सामने वाले लॉन में झाडू लगाता हुआ. (फोटो: रॉयटर्स / अनिंदितो मुखर्जी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पश्चिम बंगाल में सालाना आयोजित होने वाले शिवा गजन धार्मिक समारोह में हिंदू श्रद्धालु मानव खोपड़ी को हाथ में लेकर चलते हैं. यह फोटो कुर्मुन गांव में खींची गई. (फोटो: रॉयटर्स / रूपक डे चौधरी)
असम में चुनावी सीजन चल रहा है. उसी की तैयारियों में लगे हैं ये चुनाव अधिकारी. हाथों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें लेकर. पोल बूथ तैयार करने के लिए निकलते हूए. मतदान अधिकारियों की यह फोटो 10 अप्रैल को असम में ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे पर ली गई. (फोटो: एपी / अनुपम नाथ)
अहमदाबाद में एक गर्म दिन के दौरान साबरमती नदी के पुल पर, दो खंभों के बीच एक गर्डर पर सोता आदमी. (फोटो: रॉयटर्स / अमित दवे)
मुंबई में एक प्रवासी मजदूर, हेलीकाप्टर के स्क्रैप मॉडल के सामने अपने दांत ब्रश करता हुआ. (फोटो: रॉयटर्स / दानिश सिद्दकी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT