तस्वीरों मेंः भारत इस हफ्ते (14 नवंबर - 20 नवंबर)
तस्वीरों में देखिए इस हफ्ते की कुछ खास तस्वीरें.
Updated:
सूर्योदय के समय राजस्थान के पुष्कर पशु मेले में जमा ऊंट (फोटो: AP)
null
✕ सुर्खियों से आगे और पर्दे के पीछे, वो सब कुछ जो हुआ बीते सप्ताह में, देखिए यहां.
बोधगया के महाबोधि मंदिर में पेरिस आतंकी हमले के शिकार लोगों को लैंप जलाकर श्रद्धांजलि देते स्थानीय लोगों के साथ बौद्ध भिक्षु (फोटो: PTI) श्रीनगर के मुगल गार्डन में चिनार के पेड़ से गिरी पत्तियों के बीच सोती कश्मीरी महिला (फोटो: Reuters) आगरा के ताज महल में हेरिटेज वीक के दौरान सेल्फी लेते विदेशी पर्यटक (फोटो: PTI) रॉयल एनफील्ड राइडर मनिया 2015 में शामिल गोवा जाते राइडर्स (फोटो: जसकीरत सिंह बावा) मुंबई में ट्रांसजेंडर जागरूकता सप्ताह में आयोजित नृत्य समारोह में प्रदर्शन करती ट्रांसजेंडर योगिता (फोटो: AP) प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर उनके इलाहाबाद स्थित पैतृक घर आनंद भवन पर प्रस्तुति देते बच्चे (फोटो: AP) ADVERTISEMENTADVERTISEMENTआगरा में ताजमहल के निकट यमुना की सफाई करते निगम के कर्मचारी (फोटोः PTI) हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के कोटला गांव में आग लगने के बाद जले हुए घरों का एक दृश्य (फोटो: PTI) आगरा में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वलून फेस्टिवल 2015 के दौरान गर्म हवा के गुब्बारों के दृश्य का आनंद ले रहे लोग (फोटो: PTI) पुष्कर के ऊंट मेले में ऊंटों के साथ चरवाहे (फोटोः PTI) आतंकियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए कर्नल संतोष महादिक के अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़ (फोटोः PTI) अहमदाबाद में ट्रक से उतारने के बाद सूखे लाल मिर्च से भरी बोरी को थोक बाजार में ले जाता एक मजदूर (फोटोः Reuters) (क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)