advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पहली बार मुलाकात की. पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया व्हाइट हाउस के बाहर तक आए. ट्रंप और उनकी पत्नी ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.
मोदी से अपनी वार्ता से पहले ट्रंप ने कहा कि नरेंद्र मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और ऐसे महान प्रधानमंत्री का स्वागत करना सम्मान की बात है. जब दोनों नेता बैठक के लिए बैठे तब मोदी ने गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए ट्रंप और उनकी पत्नी के प्रति आभार जताया. पीएम ने कहा कि उनका स्वागत भारत के 125 करोड़ लोगों का स्वागत है.
तस्वीरों में देखिए पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात:
पीएम मोदी ने ट्रंप और उनकी पत्नी के लिए भारत से कई गिफ्ट ले गए थे. इनमें एक कश्मीर के कारीगरों के हाथों बना हुआ शॉल भी था. ये पीएम ने मेलानिया ट्रंप को गिफ्ट किया.
(इस एडमिशन सीजन में द क्विंट ने कॉलेजों से जुड़े आपके सवालों के जवाब देने के लिए CollegeDekho.com के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है. अपने सवाल eduqueries@thequint.com पर भेजें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)