Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qबुलेटः अपोलो में ‘अम्मा’ का इलाज, स्वर्ण मंदिर नहीं जा सके अजीज

Qबुलेटः अपोलो में ‘अम्मा’ का इलाज, स्वर्ण मंदिर नहीं जा सके अजीज

पढ़िए, सोमवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें सिर्फ 1 मिनट में

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटोः thequint)
i
(फोटोः thequint)
null

advertisement

1. जयललिता को पड़ा दिल का दौरा, चेन्नई में बढ़ाई गई सुरक्षा

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को रविवार शाम दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की स्पेशल टीम जयललिता का इलाज कर रही है. इधर, दिल्ली एम्स के डॉक्टर्स की टीम भी देर रात चेन्नई पहुंच चुकी है.

जयललिता को दिल का दौरा पड़ने की खबरों के बाद चेन्नई में अपोलो हॉस्पिटल के बाहर उनके समर्थकों की भयंकर भीड़ लगना शुरू हो गई. समर्थकों की बढ़ती भयंकर भीड़ को देखते हुए अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

2. सुरक्षा कारणों से सरताज अजीज को नहीं मिली स्वर्ण मंदिर जाने की इजाजत

पाकिस्‍तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज को अमृतसर के स्‍वर्ण मंदिर में जाने की अनुमति ना दिए जाने पर विवाद हो गया है. रविवार को अजीज का स्वर्ण मंदिर जाने का प्रस्तावित कार्यक्रम था, हालांकि उन्हें सुरक्षा कारणों के चलते इसकी अनुमति नहीं दी गई.

सरताज अजीज (फोटो: PTI)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वर्ण मंदिर जाने की अनुमति ना मिलने के बाद अजीज सीधे इस्‍लामाबाद के लिए रवाना हो गए. पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक अजीज को अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की इजाजत भी नहीं दी गई. पाक मीडिया ने भारत पर अजीज का अपमान करने का आरोप लगाया है. अजीज हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में हिस्‍सा लेने भारत आए थे.

3. डिजिटल पेमेंट सिखाने पर IAS अफसरों को मिलेगा 10 रुपए का इंसेंटिव

देश में ‘कैशलेस’ ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने अधिकारियों को इंसेंटिव देने का फैसला किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सरकार उन जिला कलेक्‍टरों/जिलाधिकारियों/डिप्‍टी कमिश्‍नर को एक व्‍यक्ति को डिजिटल पेमेंट करने योग्‍य बनाने के लिए 10 रुपए का इंसेंटिव देगी.

(फोटोः Twitter)

मोदी सरकार ने इसके लिए एक शर्त भी रखी है, सीखने वाले व्‍यक्ति को डिजिटल पेमेंट के 5 तरीकों में किसी का इस्‍तेमाल करके कम से कम दो सफल ट्रांजेक्‍शन करने होंगे. इन तरीकों में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस, यूएसएसडी (*99# बैंकिंग), आधार द्वारा भुगतान, वॉलेट्स और रुपे/डेबिट/क्रेडिट/प्रीपेड कार्ड्स शामिल हैं. इस संबंध में सबसे अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले 10 जिलों को नीति आयोग/भारत सरकार द्वारा डिजिटल पेमेंट चैंपियंस का अवार्ड दिया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. हार्ट ऑफ एशिया सम्मलेन: पाकिस्तान ने पहली बार कश्मीर का मुद्दा नहीं उठाया

अमृतसर में दो दिन तक चला हार्ट ऑफ एशिया सम्मलेन रविवार को खत्म हो गया. पाकिस्तान की तरफ से आये पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने सम्मलेन में कहा कि किसी एक देश पर दोषारोपण करना ‘सरल’ है. लेकिन यह पहली बार था कि किसी सम्मलेन में पाकिस्तान ने कश्मीर का मुद्दा नहीं उठाया. सम्मलेन में पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पाकिस्तान में पल रहे आतंक और आतंकी संगठन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तालिबान इस बात को स्वीकार कर चुका है कि उसे पाकिस्तान से सपोर्ट मिल रहा है.

सरताज अजीज ने सम्मलेन में कहा, पाकिस्तान ने कश्मीर का मुद्दा नहीं उठाया (फोटो: PTI)

पीएम मोदी ने हार्ट ऑफ एशिया सम्मलेन में आये सभी देशों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की अपील की है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि सीमापार से चल रहे आतंकवाद की पहचान करनी होगी और इससे मिलकर लड़ना जरूरी है.

5. कैशलेस इकनॉमी बना रही बीजेपी चुनाव में वोटलेस न हो जाएः अखिलेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मोदी सरकार की नोटबंदी पर एक बार फिर चुटकी ली है. उन्होंने कहा है कि कैशलेस इकनॉमी का सपना देख रही बीजेपी कहीं आने वाले चुनाव में वोटलेस न हो जाए.

इसस पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि नोटबंदी से पब्लिक को परेशानी हो रही है. और जब पब्लिक को परेशानी होती है तो वह सरकार को सत्ता से बेदखल कर देती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Dec 2016,08:10 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT