Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RTI खुलासाः JNU प्रशासन को नहीं पता 82 छात्र किस देश से हैं?

RTI खुलासाः JNU प्रशासन को नहीं पता 82 छात्र किस देश से हैं?

JNU में 8,805 छात्र पढ़ रहे हैं और48 प्रतिशत छात्र एमफिल या पीएचडी की पढ़ाई कर रहे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
RTI खुलासाः JNU प्रशासन को नहीं पता 82 छात्र किस देश से हैं?
i
RTI खुलासाः JNU प्रशासन को नहीं पता 82 छात्र किस देश से हैं?
(फोटोः PTI)

advertisement

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में देश और विदेश के छात्र पढ़ने आते हैं. यूनिवर्सिटी में अलग-अलग विषयों में 301 विदेशी छात्र पढ़ रहे हैं. लेकिन इनमें से 82 छात्रों की नागरिकता के बारे में यूनिवर्सिटी प्रशासन को पता नहीं है. इस बात का खुलासा एक आरटीआई के जवाब में हुआ है.

राजस्थान में कोटा के सुजीत स्वामी ने आरटीआई के तहत आवेदन कर विदेशी छात्रों की जानकारी मांगी थी, जिसके जवाब में खुलासा हुआ कि 82 छात्रों के देश के बारे में यूनिवर्सिटी प्रशासन को नहीं पता है.

आरटीआई में पूछा गया था कि जेएनयू में कितने छात्र पढ़ रहे हैं और किस-किस प्रोग्राम में कितने छात्र हैं. इसमें यह भी पूछा गया कि यहां कितने विदेशी छात्र पढ़ रहे हैं और वो किस देश से आए हैं?

आरटीआई के तहत JNU ने दिया ये जवाब

जेएनयू ने आरटीआई के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी में 301 विदेशी छात्र हैं और इसमें 82 देसों के देश के बारे में जानकारी नहीं है. यूनिवर्सिटी में 8,805 छात्र पढ़ रहे हैं और इसमें से 48 प्रतिशत छात्र एमफिल या पीएचडी की डिग्री हासिल कर रहे हैं. जेएनयू में 35 कोरियाई छात्र हैं, 25 छात्र नेपाल के हैं, 24 चीन के, 21 अफगानिस्तान के, 16 जापान के और 13 जर्मनी के हैं. इसके अलावा अमेरिका से 10 छात्र हैं, और सीरिया और बांग्लादेश से सात-सात छात्र हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

खुलासे के बाद उठ रहे सवाल

आरटीआई के खुलासे के बाद सवाल ये उठाया जा रहा है कि जब छात्रों की नागरिकता के बारे में नहीं पता है तो ऐसे छात्रों को यूनिवर्सिटी में दाखिला कैसे दिया गया? दाखिला देते समय उनकी राष्ट्रीयता की जानकारी क्यों नहीं ली गई?

हाल में जेएनयू परिसर में कुछ लोगों ने मारपीट की थी. कहा गया था कि जेएनयू में बाहर से आकर कई लोगों ने छात्रों पर हमला किया. इस मामले की जांच चल रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Jan 2020,05:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT