Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुपरहीरो बनकर दुनिया बचानी है? साल 2017 में करें ये 5 काम

सुपरहीरो बनकर दुनिया बचानी है? साल 2017 में करें ये 5 काम

साल 2017 में ये 5 काम करें, आपके आसपास की दुनिया में आएंगे सकारात्मक बदलाव

अनंत प्रकाश
भारत
Updated:
(फोटो: iStock)
i
(फोटो: iStock)
null

advertisement

साल 2016 खत्म हो रहा है. नया साल आ रहा है. प्रदुषण इस बार कोई नया रिकॉर्ड तोड़ेगा. हवा थोड़ी और जहरीली होगी. और, लोग फेसबुक से लेकर ट्विटर पर हैशटैग चलाकर दुनिया बचाने की नाकाम कोशिश फिर करेंगे. कुछ नहीं बदलेगा, कैलेंडर के सिवा.

लेकिन, अगर आप चाहें तो दुनिया को थोड़ा बचा सकते हैं. बस, आपको ये 5 आसान काम करने हैं.

1 - पानी को थोड़ा बचाएं...होली पर सूखा बनाएं

साल शुरु होने के तीन महीने के भीतर मार्च में आप साल का पहला फेस्टिवल होली मना रहे होंगे. अगर आप चाहें तो इस बार आप हमेशा के लिए होली पर गीले रंगों का इस्तेमाल करना बंद कर सकते हैं.

(सांकेतिक फोटो: पीटीआई)

इससे होगा ये कि मार्च के बाद आती गर्मियों में लोगों को पानी की थोड़ी कम किल्लत होगी.

यूज करें बस और मेट्रो

साल 2017 में आप कोशिश करके अपनी गाड़ी को थोड़ा कम यूज करना शुरु कर सकते हैं. बस आपको करना इतना होगा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट की टाइमिंग और रूट का पता करना होगा.

(फोटो: फेसबुक)

इससे आप अपने शहर के एयर पॉल्युशन में अपने स्तर पर ही सही लेकिन कमी ला सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3 - घरों में लगाएं, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

अगर आपने अब तक अपने घर में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं लगाया है तो आप साल 2017 में ये काम शुरु कर सकते हैं.

चेन्नई की बारिश (फोटो: Flickr/Vinoth Chandar)

बात दरअसल ये है कि रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाकर आप बारिश के पानी के वापस जमीन में पहुंचने को निश्चित कर पाएंगे. यही नहीं, कई अन्य लोग भी आपके इस काम से प्रेरित हो सकते हैं.

4 - ई-वेस्ट करें रिसाइकिल

अगर आप नजर घुमाकर देखेंगे तो आपको बेकार स्मार्टफोन, कैल्कुलेटर और टैब जैसे कई चीजें मिल जाएंगी जो अब किसी काम की नहीं हैं. ऐसे में आप ये कर सकते हैं कि अपने घर के आस-पास किसी ई-वेस्ट कंपनी को ये बेकार चीजें देकर उन्हें रिसाइकल करा सकते हैं.

5 - पटाखों से करें तौबा...स्मॉग से मिलेगी आजादी

दिवाली के तुरंत बाद दिल्ली पर छाए स्मॉग ने अगर आपको जरा भी परेशान किया हो तो इस साल से आप दिवाली पर पटाखे चलाना बंद कर सकते हैं.

फोटो: IStocks

दिल्ली समेत देश के अन्य बड़े शहरों में हर साल सर्दियों में स्मॉग की समस्या सामने आती है लेकिन अगर लोग पटाखे चलाना बंद कर दें तो इस समस्या से थोड़ा निजात मिलना संभव है.

अब बताएं कि क्या आप ये 5 काम करके अपने आसपास की दुनिया को बचाने में थोड़ा सा भी योगदान देंगे. अगर हां तो कमेंट में बताएं आप कैसे करेंगे ये पांच काम.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Dec 2016,10:53 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT