advertisement
बिहार के राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव और उनके परिवार पर बेनामी संपत्ति के मामले में आयकर विभाग का शिकंजा कस सकता है. मंगलवार सुबह आयकर विभाग ने लालू परिवार के खिलाफ बेनामी संपत्ति की शिकायत पर दिल्ली एनसीआर समेत कुल 22 जगहों पर एक साथ छापेमारी की. आयकर विभाग की टीम बेनामी संपत्ति के खुलासे के लिए दस्तावेज खंगाल रही है.
आयकर विभाग ने सुबह साढ़े आठ बजे लालू परिवार से जुड़े ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई शुरू की. इन ठिकानों में आरजेडी सांसद प्रेम चंद्र गुप्ता के बेटों के घर भी शामिल हैं.
बेनामी संपत्ति को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी पर लालू यादव का बयान आया है. लालू ने कहा है, ‘बीजेपी को गठबंधन के नए साथी मुबारक हों. लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है. जबतक आखिरी सांस है फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ता रहूंगा’.
लालू के नए 'अलायंस पार्टनर' वाले बयान पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, कुछ लोग इसे महागठबंधन पर खतरे की तरह भी देख रहे हैं ऐसे में लालू ने दूसरा ट्वीट करते हुए कहा कि गठबंधन अटूट हैं. लालू ने अपने ट्वीट में कहा-
एक के बाद एक किए गए ट्वीट में लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी और मीडिया पर निशाना साधा. लालू ने कहा कि बीजेपी की धमकी से वो नहीं डरने वाले हैं.
बिहार बीजेपी नेता सुशील मोदी ने लालू परिवार पर दिल्ली एनसीआर में करोड़ों की बेनामी संपत्ति बनाने का आरोप लगाया था. मोदी ने कहा था कि आरजेडी सांसद प्रेमचंद्र गुप्ता और ओम प्रकाश कात्याल जैसे आधे दर्जन ऐसे लोग हैं जिन्होंने करोड़ों की जमीन समेत अपनी कंपनी लालू परिवार को सौंप दी.
उन्होंने कहा, ‘मैंने यही आरोप लगाया था कि आखिर क्यों प्रेमचंद्र गुप्ता ने अपनी करोड़ों की संपत्ति लालू परिवार को सौंप दी. इन मुखौटा कंपनियों का यही काम था कि संपत्ति तैयार करना और लालू के परिवार को सौंप देना. मैंने ये जानकारी सार्वजनिक की थी, अब आयकर विभाग आगे की कार्रवाई करेगा.
आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह दिल्ली, गुरुग्राम, रेवाड़ी में कुछ जानेमाने कारोबारियों और रियल एस्टेट एजेंटों के अलावा दूसरी जगहों पर छापेमारी शुरू की गई. आयकर विभाग ने आरजेडी के सांसद प्रेमचंद्र गुप्ता, और कुछ अन्य कारोबारियों के परिसरों पर भी तलाशी ली गई. उन्होंने बताया कि छापेमारी एक दर्जन स्थानों पर की गई जबकि आयकर विभाग ने 10 अन्य आधिकारिक परिसरों का सर्वे भी किया.
उन्होंने बताया कि कर विभाग और पुलिस विभाग के लगभग 100 अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं. पिछले हफ्ते बीजेपी ने लालू प्रसाद, उनकी सांसद बेटी मीसा भारती और उनके दोनों बेटों पर लगभग 1,000 करोड़ रुपये के भ्रष्ट भूमि सौंदों में शामिल होने का आरोप लगाया था और केंद्र सरकार से दिल्ली में हुए ऐसे ही एक सौदे की जांच की मांग की थी. लालू के दोनों बेटे बिहार सरकार में मंत्री हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)