advertisement
आयकर विभाग ने आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बाल्यान के ठिकानों पर छापा मारकर 2.56 करोड़ रुपये कैश जब्त किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आयकर विभाग के अधिकारियों ने विधायक नरेश बाल्यान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम आयकर विभाग की एक टीम नरेश बाल्यान के ठिकानों पर सर्वे करने पहुंची थी. यहां दिल्ली के उत्तम नगर में एक फ्लैट से आयकर विभाग की टीम ने दो करोड़ 56 लाख रुपये कैश बरामद किया है.
आयकर अधिकारियों ने आम आदमी पार्टी विधायक को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की है. बाल्यान से इस पैसे के स्रोत को लेकर पूछताछ की गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रकम बरामद होने के बाद आयकर विभाग की टीम ने नरेश बाल्यान के दूसरे ठिकानों पर भी छापेमारी की है.
बता दें, नरेश बाल्यान दिल्ली में उत्तम नगर सीट से विधायक हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)