advertisement
मीडिया हाउस दैनिक भास्कर ग्रुप (Dainik Bhaskar) के कई ऑफिस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है. भोपाल, जयपुर और प्रेस परिसर समेत कई ऑफिस पर ये छापेमारी की जा रही है. आईटी अधिकारी मध्य प्रदेश में व्यावसायिक परिसरों के साथ-साथ प्रमोटरों के आवासीय परिसरों की तलाशी ले रहे हैं. दैनिक भास्कर के मालिक सुधीर अग्रवाल का भोपाल स्थित निवास IT विभाग की टीम मौजूद है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आयकर विभाग दैनिक भास्कर समूह पर टैक्स चोरी के मामले में ये तलाशी कर रहा है.
भास्कर के ऑफिस पर छापेमारी को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी से जोड़ा है. उन्होंने कहा कि I-T, ED, CBI उनके "एकमात्र हथियार" हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा,
दैनिक भास्कर ने पिछले कुछ महीनों में कोरोना कुप्रबंधन पर कई ग्राउंड रिपोर्ट की थी, कोरोना की दूसरी लहर में मरने वाले लोगों के सरकारी आंकड़ें में गड़बड़ी की ओर इशारा किया था. भास्कर ने आधिकारिक दावों की पड़ताल की जांच की थी और सरकारी लापरवाही की तस्वीर दिखाई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)